यह भी पढ़ेंः
VIDEO: लोकतंत्र के महापर्व में नहीं कर पाते अपने मताधिकार का प्रयोग गाडी संचालक दिनेश कुमार नोएडा से मेरठ गाडी लेकर आए थे। इनको आरटीओ ने रोका और उनकी गाडी के कागज अपने पास रख लिए। इसके बाद गाड़ी को मेरठ की पुलिस लाइन भिजवा दिया गया। बेचारा तब से ही मेरठ पुलिस लाइन में रह रहा है। कुछ ऐसा ही हाल बागपत जिले के अमीनगर सराय का रहने वाले प्रदीप का है। प्रदीप अमीनगर सराय से मेरठ किसी काम के सिलसिले में आए थे।
यह भी पढ़ेंः
सीएम योगी ने की वेस्ट यूपी से ‘हरा वायरस’ खत्म करने की अपील, राहुल गांधी आैर गठबंधन को लेकर कही ये बातें प्रदीप की गाड़ी इंचौली थाना क्षेत्र में पकड़ी। उसका कहना है कि सभी कागज ठीक थे इसके बाद भी उनकी गाड़ी के कागज ले लिए गए और उसकी गाड़ी ईको को मेरठ पुलिस लाइन भेज दिया गया। उनका कहना है कि वह यहां पर भूखा प्यासा पड़ा हुआ है। ये एक दो ड्राइवरों की बात नहीं, यहां पर आए सभी गाड़ी संचालकों के साथ ऐसा ही हुआ है। कोई अपने जरूरी काम से जा रहा था तो कोई अपने बच्चों के साथ जा रहा था। गाड़ी पकड़ी और सीधे मेरठ पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दी गई।