Meerut weather Fourcast मेरठ में पल—पल मौमस में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग की सभी अनुमान बारिश को लेकर गलत साबित हो रहे हैं। बता दें कि इस समय गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। गत 6 जुलाई से बारिश का अनुमान लगातार मौसम विभाग लगा रहा है। लेकिन उसके बाद भी इलाके में बारिश नहीं हो रही है। 10 जून रविवार को भी बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया है। अब बारिश के लिए चार दिन तक इंतजार करना होगा।
मेरठ•Jul 11, 2022 / 09:17 am•
Kamta Tripathi
Meerut weather Fourcast : मेरठ में बदले मौसम से वैज्ञानिक हैरान, अब बारिश को लेकर दी ये चेतावनी
Hindi News / Meerut / Meerut weather Fourcast : मेरठ में बदले मौसम से वैज्ञानिक हैरान, अब बारिश को लेकर दी ये चेतावनी