सिंघाडे का आटा कम कैलोरी के साथ देगा पोषक तत्व खाने में हरी सब्जियों जैसे पालक‚ बंद गोभी‚ करेला‚ ब्रेकली‚ शिमला मिर्च आदि पर्याप्त मात्रा में लेतें रहें। यह आपको फाइबर के साथ साथ पेट की बीमारियों से बचाएंगी तथा शरीर को उर्जा प्रदान करेगी। व्रत में सिंघाड़े के आटे का प्रयोग करें यह कम कैलोरी के साथ शरीर को पोषक तत्व भी प्रदान करता है। पर्याप्त नींद लें इससे शरीर को आराम मिलता है। सब्जियों आदि को सूप लेतें रहें।
फलहार बनाने में देसी घी का करें प्रयोग खाना बनाने में तेल के स्थान पर देसी घी का प्रयोग करें। घी में ट्रांस फैट नहीं होता है। ट्रांस फैट कोलेस्ट्रॉल बढ़ा देता है जबकि घी कोलेस्ट्रांल नहीं बढ़ाता है यह इम्युनिटी बढ़ाता है। इसमें एन्टी ऑक्सीडेंट ‚विटामिन‚ मिनिरल ‚हेल्थी फैट प्रचुर मात्रा में होता है। वहीं मौसमी फल जैसे संतरा‚ अंगूर‚ सेब‚ केला‚ पपीता ‚कच्चा केला आदि का प्रयोग करें। खाने में पनीर‚ दूध‚ दही‚ साबूदाना‚ गुड का सेवन करें। यदि आपको पहले से कोई बीमारी है तो उसकी दवाएं खातें रहें तथा यदि व्रत के दौरान कोई शारीरिक विमारी होती है तो चिकित्सक से सलाह लें। नियमित योग‚ व्यायाम आदि करतें रहें। कुछ चीजें व्रत के दौरान नुकसान कर सकती हैं इसलिए सावधानियों अपनाना चाहिए।