जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे मेरठ के चार युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतारी गई। टीम को नदी किनारे गाड़ी नंबर प्लेट, मोबाइल,कैरी बैग व आधार कार्ड मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार नदी में गिर गई है। वहीं कार में सवार युवकों का अभी कोई कुछ अता पता नहीं लगा है। बताया जाता है कि नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़े : yakub qureshi update news : मीट व्यापारी याकूब कुरैशी की करोड़ों की अवैध मीट फैक्ट्री और घर कुर्क बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। इस दौरान मौके पर मिले आधार कार्ड से उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। लापता युवकों की पहचान इनके आधार कार्ड से हुई है। जिसमें पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर, मेरठ। हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर, मेरठ। नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर, मेरठ और गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर, मेरठ हैं।