scriptकेदारनाथ से लौट रहे मेरठ के युवकों की कार खाई में गिरी, रेस्क्यू जारी | Car fell in ditch returning form kedarnath Dham | Patrika News
मेरठ

केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के युवकों की कार खाई में गिरी, रेस्क्यू जारी

चार धाम की यात्रा पर गए मेरठ शास्त्रीनगर के चार युवकों की कार केदारनाथ धाम से वापस लौटते समय बदरीनाथ हाइवे पर एक गहरी खाई में गिर गई। सुबह से चल रहे रेस्क्यू आपरेशन में अभी तक युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं चारों युवकों के परिजन भी घटना की जानकारी होने के बाद मेरठ से रवाना हो गए हैं। उत्तराखंड पुलिस केा चारों के मोबाइल,आधार कार्ड,गाडी की नंबर प्लेट मिली है। जिसके आधार पर युवकों की पहचान हो सकी है।

मेरठJul 13, 2022 / 06:48 pm

Kamta Tripathi

केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के युवकों की कार खाई में गिरी,सुबह से रेस्क्यू जारी

केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के युवकों की कार खाई में गिरी,सुबह से रेस्क्यू जारी

केदारनाथ धाम से वापस लौट रहे मेरठ के चार युवकों की कार उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार सुबह हाईवे के पास गिर गई। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी जैसे ही युवकों के परिजनों को लगी कोहराम मच गया। बदरीनाथ हाइवे के पास कौडियाला में केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे मेरठ के चार श्रद्धालु युवकों की कार खाई में गिरी। ब्सासी पुलिस चौकी से हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया गया कि नदी किनारे से चारों का सामान मिला है। एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शाम तक भी चारों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका। जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे मेरठ के चार युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतारी गई। टीम को नदी किनारे गाड़ी नंबर प्लेट, मोबाइल,कैरी बैग व आधार कार्ड मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार नदी में गिर गई है। वहीं कार में सवार युवकों का अभी कोई कुछ अता पता नहीं लगा है। बताया जाता है कि नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़े : yakub qureshi update news : मीट व्यापारी याकूब कुरैशी की करोड़ों की अवैध मीट फैक्ट्री और घर कुर्क

बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। इस दौरान मौके पर मिले आधार कार्ड से उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। लापता युवकों की पहचान इनके आधार कार्ड से हुई है। जिसमें पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर, मेरठ। हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर, मेरठ। नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर, मेरठ और गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर, मेरठ हैं।

Hindi News / Meerut / केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के युवकों की कार खाई में गिरी, रेस्क्यू जारी

ट्रेंडिंग वीडियो