scriptकैंसर रोगियों को मिलेगा मात्र 35 रुपये में सिकाई उपचार, शुरू हुई कोबाल्ट 60 थेरेपी | Cancer patients get Cobalt 60 training in Meerut Medical for Rs 35 | Patrika News
मेरठ

कैंसर रोगियों को मिलेगा मात्र 35 रुपये में सिकाई उपचार, शुरू हुई कोबाल्ट 60 थेरेपी

मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के रेडियोथैरेपी विभाग में कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए कोबाल्ट 60 द्वारा सिकाई उपचार को शुरू किया गया है। कैंसर रोगियों के लिए कोबाल्ट 60 द्वारा सिकाई उपचार पुनरारम्भ आयुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया।

मेरठMay 23, 2022 / 12:44 pm

Kamta Tripathi

कैंसर रोगियों को मिलेगा मात्र 35 रुपये में सिकाई उपचार, शुरू हुई कोबाल्ट 60 थेरेपी

कैंसर रोगियों को मिलेगा मात्र 35 रुपये में सिकाई उपचार, शुरू हुई कोबाल्ट 60 थेरेपी

मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के रेडियोथैरेपी विभाग में अब कैंसर पीड़ितों को कोबाल्ट 60 द्वारा सिकाई उपचार मात्र 35 रुपये में उपलब्ध हो सकेगा। यानी कैसर पीड़ित एक बार की सिकाई के लिए 35 रुपये देकर उपचार पा सकेंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि कैंसर का मुख्य लक्षण बुखार, वजन कम होना, शरीर मे थकान व शुजन होना हैं यदि ये लक्षण परिलक्षित होते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। कैंसर का पता जितना जल्दी लग जाता है उसके ठीक होने की ज्यादा सम्भावना होती है इसलिए हमें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। इलाज से बेहतर रोकथाम है हमे अपने दैनिक जीवन मे सुधार की आवश्यकता है हम नित्य शारिरिक कार्य, योग व व्यायाम करने से स्वस्थ रह सकते हैं। कैंसर का इलाज 100 प्रतिशत सम्भव है यदि कैंसर का पता समय से लग जाये।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ के संयुक्त प्रयास से कैंसर (गला, स्तन, सरवाइकल) अवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रहीं तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ डॉ अखिलेश मोहन, एसीएमओ डॉ तालियांन एवं प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Harit Pradesh News : जल्द मिलेगी हरित प्रदेश की सौगात, पूरा होगा सपना – केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान


कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर सी गुप्ता ने किया तथा मंच संचालन डॉ रचना चौधरी ने किया। कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में यूनिवर्सल यूनिटी ट्रस्ट नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत घोष रॉय ने कैंसर अवेयरनेस को कैसे जनता तक पहुचना है इसकी जानकारी दी।

Hindi News / Meerut / कैंसर रोगियों को मिलेगा मात्र 35 रुपये में सिकाई उपचार, शुरू हुई कोबाल्ट 60 थेरेपी

ट्रेंडिंग वीडियो