यह भी पढ़ेंः
छह मई 1857 को लिख गई थी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पटकथा यह भी पढ़ेंः
आर्इपीएल में सट्टा लगा रहे थे 100 रर्इसजादे, दिल्ली की काॅल्स पर करोड़ों का खेल एेसे होता था व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश में टीपी नगर थाने के पास रात करीब साढ़े दस बजे बदमाशों ने गाजियाबाद निवासी मसाला कारोबारी से हनी सपरा से नकदी का बैग छीनने की कोशिश तब की थी, जब वह कलेक्शन के बाद लौट रहे थे। हनी की ससुराल भी पास मेें ही है। मसाला करोबारी के पास एक बाइक आैर एक स्कूटी से पहुंचे बदमाशों ने तमंचे निकालकर करोबारी हनी से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन हनी ने इसका जबरदस्त विरोध किया तो बदमाशों ने हनी पर गोली चला दी। हनी को वहां पहुंचे लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हनी की मृत्यु हो गर्इ। इसी गोलीबारी में एक गोली बदमाश के सिर पर लग गर्इ। बदमाश की भी इलाज के दौरान मौत हो गर्इ।
यह भी पढ़ेंः
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की यह सुविधा यह भी पढ़ेंः
हत्या करने के बाद छुपने जा रहे थे, योगी की पुलिस ने धर दबोचा घटना से मच गया हड़कंप मसाला कारोबारी आैर हमलावर बदमाश की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इ बदमाश के बारे में पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि मरने वाले बदमाश का नाम कुतुबुद्दीन है। उसे इस बारे में जानकारी थी कि कारोबारी के बैग में काफी पैसा है। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। मृतक बदमाश के साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान हो गई है। हनी का बैग घटनास्थल से बरामद हो गया है, दोनों अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।