यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Election 2019:इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस ने खोले पत्ते, सपा-बसपा गठबंधन अभी पशोपेश में इसी कड़ी में राज्य सभा सांसद बाबू मुनकाद अली को वेस्ट यूपी में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर मजबूती के लिए जोड़ लिया है। विदित है कि बाबू मुनकाद अली के पास राजस्थान प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी है। दरअसल, सांसद मुनकाद अली की वेस्ट यूपी में पार्टी को लेकर अपनी पहचान है। इसलिए उन्हें राजस्थान के अलावा यहां अनुसूचित जाति आैर मुस्लिम समीकरणों को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने सौंपी है। हालांकि बसपा सुप्रीमो ने राजस्थान में उतनी ही नजर रखने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ेंः
प्रियंका की भीम आर्मी प्रमुख से मुलाकात के बाद बसपाइयों में बढ़ी बेचैनी, मायावती ले सकती हैं बड़ा फैसला, देखें वीडियो इससे पहले मेरठ व सहारनपुर मंडल में बसपा नेता सुनील चित्तौड़ को जिम्मेदारी से हटाकर आगरा, अलीगढ़ व मुरादाबाद मंडल दिया गया है। सुनील चित्तौड़ सांसद बाबू मुनकाद अली के साथ यहां अनुसूचित जाति व मुस्लिम समीकरणों को मजबूत करेंगे। मेरठ के किठौर क्षेत्र के मूल निवासी राज्य सभा सांसद की मेरठ समेत पूरी वेस्ट यूपी में अपनी पकड़ है। उन्हें हालांकि मेरठ की जिम्मेदारी तो नहीं दी गर्इ है, लेकिन वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों में उनकी मौजूदगी बसपा को मजबूत स्थिति में ला सकती है। सूत्रों की मानें तो मायावती की रैली मेरठ में हाे सकती है, इसके लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हापुड़ रोड पर बसपा सुप्रीमो की रैली के लिए स्थान खोजा जा रहा है।