यह भी पढ़ेंः
Mission 2019 में भाजपा के सारे समीकरण गड़बड़ा देगी यह बिरादरी, योगी सरकार ने इनके लिए कुछ किया ही नहीं!
दाावेदारों का परखा जा रहा दमखम बसपा सुप्रीमो द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए वह दो तरीके से तैयारी कर रही है। पहली परिस्थिति जिसमें वह गठबंधन को लेकर भी चुनाव लड़ने को तैयार हो। दूसरा सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की स्थिति में। हर सीट पर टिकट के दावेदारों को परखने में भी बसपा के इंचार्ज जुटे हैं।
यह भी पढ़ेंः न
वरात्रि पर बिजली-पानी गुल होने से अखिलेश सरकार को याद कर रहे यूपी के इस शहर के लोग पश्चिम के इस नेता को मिली राज्यों की कमान पश्चिम उप्र के बसपा नेताओं का कद भले ही कुछ कम हुआ हो। लेकिन अतर सिंह राव का कद बसपा में लगातार बढ रहा है। मेरठ के बसपा नेता और एमएलसी अतर सिंह राव को हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के प्रभारी के बाद अब मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में भी उनको जिम्मेदारी दी गई है। वह मध्य प्रदेश में होने जा रहे चुनाव की कमान संभालेंगे और पूरी चुनावी रणनीति बनाएंगे। मध्य प्रदेश में आयोग ने चुनावी तिथियों की घोषणा कर दी है। बसपा मप्र में बिना किसी गठबंधन के अकेले ही चुनावी मैदान में है।
विधानसभा चुनाव बताएंगे कितनी पुख्ता है तैयारी बसपा की तैयारियों का पता तो आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में चल जाएगा। वहीं महागठबंधन का वजूद भी इन राज्यों के चुनाव परिणाम के भीतर ही छुपा हुआ है। इन राज्यों में बसपा अगर अच्छा परिणाम दर्शाती है तो निश्चित ही वह आम चुनाव में सीटों की बड़े दावेदार के रूप में महागठंधन के दलों में होगी।