scriptअपने ही देश में अपना हक पाने के लिए फफक-फफकर रो रहा BSF का यह जवान, देखें Video | BSF Constable weeping to get his right in Meerut | Patrika News
मेरठ

अपने ही देश में अपना हक पाने के लिए फफक-फफकर रो रहा BSF का यह जवान, देखें Video

एसडीएम सरधना पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

मेरठFeb 01, 2018 / 07:42 pm

Iftekhar

bSF

मेरठ. तीस साल मातृभूमि की रक्षा करने वाला बीएसएफ का जवान आज अपनी पुस्तैनी जमीन पर हक पाने के लिए भटक रहा है। अपने हक के लिए जब वह परेशान हो गया और किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े और वह फफक-फफकर रोने लगे। कमिश्नर कार्यालय के आगे खड़े होकर वह फूट-फूटकर रोने लगे। लेकिन, सरकारी सिस्टम के रखवालों को उसके ऊपर जरा भी दया नहीं आई। उसके प्रार्थना पत्र अधिकारियों के हस्ताक्षर और आवश्यक कार्रवाई लिखी इबारत से भरा पड़ा था, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उसने आरोप लगाया कि उसकी जमीन एसडीएम सरधना की साठगांठ से भूमाफियाओं ने कब्जा ली है। उसका सब कुछ छिन गया है, उसके पास कुछ नहीं बचा है।

यह है मामला
नायब सूबेदार जगबीर सिंह पुत्र मंगलू बीएसएफ में तैनात हैं। इस समय वह गुजरात से लगने वाली पाकिस्तान की सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं। वह मूल रूप से जलालाबाद तहसील सरधना के रहने वाले हैं। उसने बैंक से लोन लेकर गांव में ही जमीन खरीदी थी। खरीदी गई जमीन के पास ही उसकी अपनी पुस्तैनी जमीन भी थी, जिसका खसरा नम्बर 486 है। लेकिन, पीड़ित जवान की भूमि पर तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से श्रीराम पुत्र बलवंत कब्जा जमाना चाहता है। तीन जनवरी 2016 को मौके पर जाकर पीड़ित की भूमि का नापतौल कराने लगे। उस समय वह बार्डर पर तैनात थे। उसे जब इसकी जानकारी लगी तो उसने मेरठ के अधिकारियों को पत्र लिखा और 90 वर्षीय बुर्जुग पिता को अधिकारियों के पास भेजा, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। गांव आने पर प्रार्थी ने बुजुर्ग ग्रामीणों की मदद से पंचायत बुलवाई और फैसले की बात कही। लेकिन गांव वालों का फैसला मानने से विरोधियों ने इनकार कर दिया। जनवरी 2016 में ही तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से उसकी जमीन पर विरोधियों का कब्जा हो गया।

BSF
 

सब जगह भटका कही नहीं हुई सुनवाई
प्रार्थी को जब जमीन पर कब्जा होने की बात पता चली तो नायब सूबेदार जगबीर सिंह गुजरात के पास पाकिस्तान बार्डर पर तैनात थे। वह अपने अधिकारियों से अवकाश लेकर यहां आए और अब अपनी जमीन का हक पाने के लिए एसडीएम सरधना राकेश कुमार से मिले। वहां पर न्याय न मिलने पर जगबीर सिंह कमिश्नरी पहुंचे और रोते हुए कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार से अपनी जमीन पर हक दिलाने की मांग की। इसी दौरान जब मीडिया से उनकी बात हुई तो उन्होंने अपनी पूरी दास्तान सुनाई।
एसडीएम बोले मिलेगा पूरा न्याय
इस बारे में जब एसडीएम सरधना राकेश कुमार से बात की गई तो उसका कहना था कि जमीन की नापजोख फिर से करवाई जाएगी। जवान को उसका पूरा मालिकाना हक दिलाया जाएगा।

Hindi News / Meerut / अपने ही देश में अपना हक पाने के लिए फफक-फफकर रो रहा BSF का यह जवान, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो