scriptभाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार | BJP woman leader's threatens to kill in meerut | Patrika News
मेरठ

भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार

भाजपा नेत्री के घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी

मेरठJun 09, 2018 / 08:16 pm

sanjay sharma

meerut

भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार

मेरठ। यहां लोग प्रतिदिन एसएसपी कार्यालय में अपना दुखड़ा ही रोने आते हैं और थाना पुलिस पर आरोप लगाते हैं कि उनकी थाने में नहीं सुनी जाती, लेकिन जब भाजपा नेता ही अपनी सरकार में सुरक्षित न हो तो औरों की क्या कहें। आरोप है कि भाजपा नेत्री के घर में एक जिला पंचायत सदस्य पिस्टल लेकर घुसा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने़त्री का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य के ऊपर केस दर्ज है, फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। एसएसपी ने थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ेंः कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा

भाजपा नेत्री ने एसएसपी से यह की शिकायत

गंगानगर निवासी महिला भाजपा नेत्री सीमा अग्रवाल भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी राजेश कुमार पांडे से मिली। भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य सुबोध गुर्जर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ महिला भाजपा नेत्री ने पहले से मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस जिला पंचायत सदस्य को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। सीमा अग्रवाल का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य दर्ज मुकदमें में फैसला करने का दबाव बना रहा है। जबकि उन्होंने फैसला करने से मना कर दिया है। उन्होंने एसएसपी को बताया कि सुबोध गुर्जर कुछ दिन पूर्व उनके घर पर पिस्टल लेकर घुस आया। उस समय घर पर उनके पति और बेटे भी थे।
यह भी पढ़ेंः बिजली मीटर को लेकर है नया फरमान, इस पर विरोध जताया तो भुगतना पड़ेगा यह अंजाम

यह भी पढ़ेंः दो बच्चों की मां के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था युवक, फिर एक दिन अचानक…

समझौते का दबाव बना रहा सदस्य

सुबोध गुर्जर ने दर्ज मुकदमा वापस लेने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर उसने पिस्टल निकाल ली और पति और बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला नेत्री ने जिला पंचायत सदस्य की बहन पर भी आरोप लगाया कि वह भी मुकदमा वापस न लेने पर भुगतने की धमकी दे चुकी है। एसएसपी से मिलने आयी महिला नेत्री ने एसएसपी से मांग की कि सुबोध गुर्जर के लाइसेंस की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उसका पिस्टल अवैध है। एसएसपी ने थाना पुलिस को त्वरित जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

Hindi News / Meerut / भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो