scriptदरोगा मारपीट मामला: BJP पार्षद पर FIR से आक्रोशित हुए कार्यकर्ता, सांसद व विधायक पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो | bjp parshad beaten up police sub inspector | Patrika News
मेरठ

दरोगा मारपीट मामला: BJP पार्षद पर FIR से आक्रोशित हुए कार्यकर्ता, सांसद व विधायक पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो

महिला अधिवक्ता के साथ अभ्रदता और दरोगा मारपीट मामले में भाजपा कार्यकताओं ने अपने ही सांसद पर लगााए हैं आरोप

मेरठOct 21, 2018 / 12:45 pm

virendra sharma

police

दरोगा मारपीट मामला: BJP पार्षद पर FIR से आक्रोशित हुए कार्यकर्ता, सांसद व विधायक पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो

मेरठ. एनएच-58 दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित ब्लैक पेपर रेस्टाेरेंट में शुक्रवार रात महिला अधिवक्ता व दरोगा के साथ भाजपा पार्षद मनीष चौधरी ने की मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने मनीष चौधरी को जेल भेज दिया है। कुछ जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर भाजपाइयों में रोष व्याप्त है। मौके पर जनप्रतनिधियों के न पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें खरी खोटी भी सुनाई है।
यह भी पढ़ें

पाकिस्‍तानी युवती ने कर दी यह बड़ी गलती, अब उसे भारतीय हिंदू युवक के साथ लेने पड़ेंगे सात फेरे

मनीष चौधरी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहली एफआईआर महिला अधिवक्ता की तरफ से गंभीर धाराओं में दर्ज कराई गई है। साथ ही दूसरी एफआईआर दरोगा की तरफ से कंकरखेड़ा थाने में ही कराया गया है। गिफ्तारी के बाद में कंकरखेड़ा थाने में भाजपाइयों ने हंगामा किया था। भाजपाइयों में इस बात का भी गुस्सा है कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल आैर कैंट विधायक सतप्रकाश अग्रवाल थाने में प्रदर्शन के दौरान नहीं पहुंचे। भाजपाइयों ने बताया कि रेस्टाेरेंट मालिक मनीष चौधरी को कैंट विधायक ने ही चुनाव लड़वाया था।
भाजपाइयों की माने तो विधायक पोस्टरों में ही पार्षद मनीष चौधरी के साथ हैं, विवाद के दौरान जरूरत आने पर विधायक गायब हैं। साथ ही सांसद के न पहुंचने पर कार्यकर्ताआें ने अपना गुस्सा जाहिर किया। भाजपाइयों को उम्मीद थी कि इस मामले में सांसद व विधायक साथ दे सकते है। वहीं संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने पार्षद पर एकतरफा कार्रवार्इ का आरोप लगाया है। उधर, भाजपाई शुरूआत से ही दरोगा और महिला अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Hindi News / Meerut / दरोगा मारपीट मामला: BJP पार्षद पर FIR से आक्रोशित हुए कार्यकर्ता, सांसद व विधायक पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो