scriptभाजपा सांसद ने कहा- मेरठ की भूसा मंडी में अतिक्रमण की आड़ में होता है ये काम, इसे छिपाने के लिए रची गर्इ साजिश | BJP mp Rajendra Agrawal said on meerut bhoosa mandi encroachment | Patrika News
मेरठ

भाजपा सांसद ने कहा- मेरठ की भूसा मंडी में अतिक्रमण की आड़ में होता है ये काम, इसे छिपाने के लिए रची गर्इ साजिश

सांसद ने कहा कि पूरा घटनाक्रम जानबूझकर किया गया
 

मेरठMar 08, 2019 / 01:16 pm

sanjay sharma

meerut

भाजपा सांसद ने कहा- मेरठ की भूसा मंडी में अतिक्रमण की आड़ में होता है ये काम, इसे छिपाने के लिए रची गर्इ साजिश

मेरठ। भूसा मंडी में अतिक्रमण हटाने गई कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस के साथ पहले हाथापाई उसके बाद की गई आगजनी से साजिश की बू आ रही है। बुधवार को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस मामले में बकायदा पत्रकार वार्ता की और इसका खुलासा किया। हालांकि इससे पहले जब सांसद घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर भी इस बात पर जोर देकर कहा कि पूरा घटनाक्रम साजिश के तहत था।
यह भी पढ़ेंः मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ, देखें वीडियो

पत्रकार वार्ता में भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भूसा मंडी में अतिक्रमण की आड़ में बहुत से गैर कानूनी काम हो रहे थे। जिसको रोकने के लिए ही भूसा मंडी में जबरदस्त अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने गई टीम का इसीलिए ही विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि वहां पर अवैध वाहनों का कटान हो रहा था। मौके पर मिले वाहनों के पार्ट्स इस बात का सबूत हैं कि वहां पर और भी कुछ चल रहा था। भाजपा सांसद ने समाचार पत्रों में छपी खबरों को भी अपनी बात की पुष्टि के लिए बताया। भाजपा सांसद ने कहा कि आग जानबूझकर वहां पर रह रहे असामाजिक तत्वों ने लगाई। जिससे कि गरीबों का अशियाना जलने की आड़ में जो अवैध धंधा वहां पर चल रहा था वह छिप जाए। इसलिए ही हिंसा फैलाई गई।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

उन्होंने कहाा कि हिंसा भी पूर्व सुनियोजित षडयंत्र का ही एक हिस्सा थी। भाजपा सांसद ने कहा कि इस पूरी घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। बताते चलें कि मछेरान की भूसा मंडी में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद वहां बनी झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद हिंसाग्रस्त भीड़ ने करीब तीन घंटे जमकर बवाल मचाया था। दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई और लोगों से लूटपाट भी की गई थी।

Hindi News / Meerut / भाजपा सांसद ने कहा- मेरठ की भूसा मंडी में अतिक्रमण की आड़ में होता है ये काम, इसे छिपाने के लिए रची गर्इ साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो