यह भी पढ़ेंः
भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम की कोठी पर बम फेंकने के बाद फायरिंग करके भागे, आतंकी हमले से भी जोड़ रही पुलिस यह भी पढ़ेंः
जिस इलाके में हेलमेट आैर कार की सीट बेल्ट के बिना घुसने नहीं दिया जाता, वहां फेंका हैंड ग्रेनेड आैर की फायरिंग! ये जांच एजेंसियां काम कर रही सरधना विधायक संगीत सोम के घर पर हमले के बाद पुलिस के साथ-साथ एटीएस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, सीआरपीएफ, एलआर्इयू समेत सभी तरह की जांच चल रही है। एटीएस ने तभी साफ कर दिया था कि यह आतंकी हमला नहीं है। अधिकतर जांच हो चुकी है। पुलिस, एसटीएफ आैर सीआरपीएफ की जांच चल रही है। सीसीटीएफ फुटेज, सीडीआर, घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से पूछताछ हो चुकी है। हमले तीन दिन बाद ही निष्क्रय ग्रेनेड की कैप कोठी की एक गाड़ी के उपर पड़ी हुर्इ मिली थी। इसके अलावा आसपास की सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर को भी पुलिस व जांच एजेंसियों ने खंगाला है। हमले में एक सरकारी गाड़ी व सफेद रंग की आर्इ 20 के होने के पक्के सुबूत की बात पुलिस कह रही है। पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि हमलावर गैर जनपद के थे। इसके बावजूद जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। हालांकि एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि हमलावरों के पकड़े जाने तक इस मामले में कुछ नहीं कह सकते। लेकिन अगर सारे सुबूत मौजूद हैं तो हमलावर पकड़े क्यों नहीं जा रहे, यह अहम सवाल है।