scriptसंगीत सोम पर हमले के बाद एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बढ़ार्इ गर्इ सुरक्षा | bjp mla sangeet som attacked on house ssp suspended five police consta | Patrika News
मेरठ

संगीत सोम पर हमले के बाद एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बढ़ार्इ गर्इ सुरक्षा

बदमाशों ने देर रात घर में फेंका बम आैर फायरिंग कर हुए फरार

मेरठSep 27, 2018 / 01:00 pm

Nitin Sharma

meerut news

संगीत सोम पर हमले के बाद एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बढ़ार्इ गर्इ सुरक्षा

मेरठ।भाजपा के फायरब्रांड सरधना विधायक संगीत सोम की मेरठ कैंट माल रोड स्थित कोठी पर हमले के बाद एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।पांचों पुलिसकर्मी विधायक की सुरक्षा में तैनात थे। जिनकी लापरवाही सामने आने पर यह कदम उठाया गया।वहीं एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों की जगह विधायक की सुरक्षा में अन्य पुलिसकर्मी तैनात किये है।साथ ही पुलिस टीम अलग अलग बिंदूआें पर हमले की जांच में जुटी है।विधायक की कोठी के आसपास आैर कोठी तक आने वाले सभी रास्तों पर घरों व मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हमलावरों ने फेंका हैंड ग्रेनेड

देर रात विधायक के घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका

भाजपा के फायरब्रांड सरधना विधायक संगीत सोम की मेरठ कैंट में माल रोड स्थित कोठी पर बुधवार देर रात तीन अज्ञात बदमाशों ने हैंड ग्रेनेड बम फेंकने के बाद फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर विधायक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी समेत अन्य जवान जब तक बाहर निकले। तब तक सभी आरोपी फरार हो गये। कैंट क्षेत्र में इस सनसनीखेज घटना से सेना आैर पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मची है, क्योंकि मेरठ कैंट क्षेत्र बेहद सुरक्षित माना जाता है।एेसे में हैंड ग्रेनेड बम व फायरिंग से हड़कंप है।मौके पर एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी सिटी रणविजय सिंह समेत पुलिस अफसर देर रात यहां घटना की खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले लोग कौन थे, इसका पता नहीं चल पाया है।पुलिस इसे आतंकी हमले की आशंका से जोड़कर भी जांच कर रही है।पुलिस को जांच में फेंका गया हैंड ग्रेनेड खाली मिला है।उधर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर एसएसपी ने विधायक के सुरक्षा गार्ड गैर हाजिर मिलने पर सुरक्षा में तैनात सभी 05 पुलिस कर्मियो मुख्य आरक्षी सतबीर सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह, संजीव भारती,सुरजीत सिंह आैर कांस्टेबल मनीष कुमार को निलंबित कर दिया।वहीं विधायक की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हमलावरों ने फेंका हैंड ग्रेनेड, जब खुली बम की सच्‍चाई तो चौंक गए लोग

स्विफ्ट कार में आए थे तीन संदिग्ध

सरधना विधायक संगीत सोम को जेड श्रेणी सुरक्षा मिली हुर्इ है।उनकी सुरक्षा में हर वक्त सात सीआरपीएफ जवान आैर आठ स्थानीय पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं।संगीत सोम बुधवार की रात करीब पौने बारह बजे मेरठ कैंट माल रोड स्थित अपनी कोठी पर लौटे थे।सुरक्षाकर्मी संजीव भारती ने बताया कि करीब 12.45 बजे स्विफ्ट कार में तीन संदिग्ध सवार थे।कार रुकते ही एक युवक उतरा आैर उसने कोठी के अंदर बम फेंक दिया।उसने यह देखकर सिक्योरिटी रूम के अन्य सुरक्षाकर्मियों को आवाज दी आैर सभी दौड़कर वहां पहुंचे। तभी तीनों आरोपी फायरिंग करते हुए कार से फरार हो गए।इस फायरिंग में चार गाेलियां चली। इनमें से एक सिक्योरिटी रूम आैर तीन गोलियां दरवाजे पर लगी।

विधायक संगीत सोम का कहना है

विधायक संगीत सोम का कहना है कि वह सो रहे थे।फायरिंग की आवाज सुनने के बाद मेरी आंख खुली तो बाहर आकर इसका पता चला।सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Meerut / संगीत सोम पर हमले के बाद एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बढ़ार्इ गर्इ सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो