यह भी पढ़ेंः
फंसे श्रमिकों को घर भेजने के लिए खुद डीएम ने संभाली कमान, इस तरह बनाई गई व्यवस्था बता दें कि मामला जेल चुंगी चौराहे का है, जहां से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी से मुखिया गुर्जर जा रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह बुरी तरह भड़क गए। बस फिर क्या था मुखिया गुर्जर ने पुलिसकर्मियों को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। इसकी वीडियो भी वायरल हुई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने मुखिया गुर्जर से गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखे के संबंध में पूछा तो मुखिया गुर्जर ने पुलिसकर्मियों को पागल और अनपढ़ तक कह दिया।
यह भी पढ़ेंः
दिन में ही हो गई रात, आंधी से उखड़े पोल और पेड़, बारिश ने फसलों को पहुंचाया नुकसान इस नोकझोंक में मुखिया गुर्जर रौब-गालिब करते हुए पुलिसकर्मियों को बोले कि कप्तान साहब बताएंगे-मैं कौन हूं। फिर वह पुलिसकर्मियों को कहने लगे कि ठीक कर दूंगा, एक मिनट में। इस दौरान वह किसी को फोन मिला रहे थे, लेकिन फोन नहीं मिला। इसके बाद पुलिस मुखिया गुर्जर को सिविल लाइन थाने ले आई। जहां समन्धित धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि उन्हे थाने से ही छोड़ दिया गया। वीडियो को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं हैं, कोई मुखिया गुर्जर के व्यवहार को गलत बता रहा है तो कोई पुलिसकर्मियों के तरीके पर भी सवाल खड़े कर रहा है।