यह भी पढ़ें- प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव
गौरतलब है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए और एनआरसी को मुस्लिम विरोधी बताते हुए सड़क से लेकर संसद तक मोर्चा खोले हुए हैं। इस कड़ी में ओवैसी ने एक सभा में कहा था कि कागज नहीं दिखाएंगे। उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई कागज मांगे तो गोली मारने के लिए सीना खोल देना। ओवैसी ने कहा था कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वह सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा। उन्होंने कहा कि मैं देश में रहूंगा, लेकिन कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाऊंगा कि मार गोली। मार दिल पर गोली मार, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।”
यह भी पढ़ें: आप भी हैं शराब के शौकीन तो जरूर पढ़ें ये खबर, ठेके पर बिक रही है ऐसी चीज
दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि सीएए किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने का कानून नहीं है। इसके जवाब में उन्होंने सीएए को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा था कि इस कानून से मुसलमानों को परेशान किया जाएगा। इसका उपयोग गैर मुस्लिमों को हिरासत से निकालने के लिए किया जाएगा, उनके मामले समाप्त कर दिये जाएंगे। मुस्लिम हिरासत में रहेंगे। आपको बता दें कि ओवैसी इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उटाते रहे हैं।