रेवडी कल्चर के दौर में यूपी में गरीब बेटियों की शादियों में मिलने वाला अनुदान बंद
बता दें कि मेरठ निवासी सांसद डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यख बनाए गए थे। जिसमें विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से आने वाले नेताओं की स्क्रीनिंग करने का जिम्मा डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी को सौंपा गया था। सांसद डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वो 2012 से लेकर 2014 तक यूपी भाजपा के अध्यक्ष रहे थे। उनके कार्यकाल में भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 71 सीटें जीती थीं। झारखंड की जिम्मेदारी भी कुछ यही सोचकर पार्टी ने उनको दी है।