मेरठ. टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और नुपुर की गुरुवार यानि आज शादी की रस्मे शुरू हो गई हैं। इससे पहले बुधवार को होटल ब्राॅड-वे इन में भुवनेश्वर की हल्दी आैर मेहंदी रस्म हुर्इ। साथ ही उनकी मम्मी के भार्इ-भतीजों ने भात भी भरा। इसके बाद हुए महिला संगीत कार्यक्रम में महिलाआें ने लाेक गीत गाए, तो लाइव म्यूजिक पर भुवनेश्वर की बहन रेखा अघाना व रिश्तेदारों के साथ स्विंग मास्टर ने हिन्दी फिल्म आैर इंग्लिश गानों पर डांस किया। वहीं गुरुवार को बीएमडब्ल्यू कार में बड़ी धूमधाम से उनकी बारात निकली।
बता दें कि गुरुवार यानि आज सुबह भुवनेश्वर कुमार की घुड़चढ़ी हुई। इस दौरान वे घोड़ी नहीं बल्कि बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर परतापुर बार्इपास स्थित होटल ब्रावुरा में पहुंचे। जहां उनकी शादी होगी आैर शाम को यहीं पर रिसेप्शन का कार्यक्रम भी होगा। इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , क्रिकेटर सुरेश रैना , प्रवीण कुमार, मोहम्मद कैफ समेत कर्इ लोगों के शामिल होने की संभावना है। वहीं बुधवार को होटल ब्राॅड-वे इन में भुवनेश्वर की हल्दी आैर मेहंदी रस्म के बाद भुवनेश्वर की आेर से आए मेहमानों को डिनर दिया गया। इस अवसर किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, यूपीसीए के सचिव डा. युद्धवीर सिंह, पूर्व क्रिकेटर केके शर्मा, कोच विपिन वत्स व संजय रस्तोगी, जेएसएम क्रिकेट एकेडमी के सुमित चौहान समेत अनेक लोग शामिल हुए।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलकर लौटे भुवनेश्वर का मंगलवार की रात लगन हुआ था। इसमें भुवनेश्वर के रिश्तेदारों, पारिवारिक मि़त्रों व पड़ोसियों ने हिस्सा लिया। वहीं भुवनेश्वर के घर को लाइटों से सजाया गया है। इसके बाद होटल में बुधवार की शाम से रात तक चले कार्यक्रमों में भुवनेश्वर की मां इंद्रेश के भार्इ-भतीजों ने भात दिया। इस दौरान परिवार की महिलाआें ने लोक गीत भी गाए।
वहीं पिता किरनपाल सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद महिला संगीत हुआ। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर की बहन रेखा अघाना ने इसके लिए काफी दिनों पहले से तैयारी कर रखी थी। होटल को अलग-अलग देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया था।
कार्यक्रम के लिए खास तौर पर हरियाणा से ढोल वाले बुलाए गए थे। वहीं दिल्ली की एक इवेंट कंपनी को शादी काे भव्य बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गर्इ है तो मुंबर्इ की जोड़ी क्लीकर्स कंपनी फोटोग्राफी कर रही है।
Hindi News / Meerut / भुवनेश्वर कुमार पर चढ़ा मेहंदी का रंग, बीएमडब्ल्यू से निकली बारात, देखें तस्वीरें-