क्या है पूरा मामला राह चलते लोगों को फोन पर बात करते हुए अब बदमाश अपना शिकार बना रहे हैं। वह लोगों के फोन स्नैच कर फरार हो जाते हैं। वहीं वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया जाता है कि लोग इसे तुरंत समझ भी नहीं पाते। ऐसा ही एक मामला बागपत जिले का सामने आया है। पुलिस ने ऐसे चोरों का खुलासा किया है जो राह चलते फोन पर बात करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। पुलिस ने आरोपीयों के पास से एक दर्जन मोबाईल फोन भी बरामद किये हैं। अभी पूछताछ में लगी पुलिस का कहना है कि अन्य लोगों से भी पुछताछ की जा रही है।
पुलिस के लिए बना सिरदर्द मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है जहां रहने वाले दो मोबाईल चोर कोतवाली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस की मानें तो ये चोर रास्ते में मोबाईल पर बात करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। चोर बाईक पर सवार होकर आते थे और राह चलते लोगों पर नजर रखते थे। जो लोग रास्ते में मोबाईल पर बात करता मिलता था उसके पास बाईक लगाकर उसका मोबाईल छीनकर फरार हो जाते थे। इसके बाद वह मोबाईल का डाटा चोरी कर उसे सस्ते में बेच देते थे।
यह भी देखें : योगी की मंत्री ने दलितों को लेकर दिया ऐसा बयान कि मच गया हड़कंप एसपी बागपत जयप्रकाश ने बताया कि बीती शाम इन दोनों मोबाईल चोरों को बड़ौत एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों चोर बड़ौत के ही रहने वाले हैं। इनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये मोबाईल किसके थे और कहां से चोरी किये गये हैं।