बुन्दू खां अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को मेरठ कमिश्नरी में सैकड़ों की संख्या में बुनकर संगठन के लोग एकत्र हुए। बुनकरों की मांग थी कि उनके बिजली के पासबुक में फ्लैट दरों के हिसाब से बिजली के बिल सीधे जमा किए जाएं। बुनकरों के बिल लेट होने पर उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। बुनकरों की मांग थी कि बिल देरी होने की स्थिति में नियमानुसार ही ब्याज लिया जाए और जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर लोड कम या ज्यादा मौके पर ही किया जाए। यदि किसी बुनकर का मीटर बदलने की जरूरत बिजली विभाग को पड़ती है तो तुरंत मीटर बदलकर इसकी रसीद दी जानी चाहिए।
पावर से चलने वाली पावरलूम इंडियन हो या चाइनीज मशीनों को फ्लैट रेट में ही मानी जाए। योगी सरकार पर आरोप लगाए कि इस समय बुनकरों को जबरदस्त उत्पीड़न किया जा रहा है। जिस कारण कई पावरलूम बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। इसका बड़ा कारण बिजली विभाग की ओर से किया जाने वाला शोषण है। बुन्दू खां ने कहा कि सरकार ने अगर बिजली विभाग को मनमानी करने से नहीं रोका तो बुनकर अपनी पावरलूम के साथ लखनऊ कूंच करने को मजबूहर होंगे और वहीं पर धरना देगा। अगर ऐसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।