scriptआजम खां ने कहा- बैलेट पेपर से नहीं हुए चुनाव तो कर देंगे ये | Azam Khan said - ballot paper will not next election then evm boycott | Patrika News
मेरठ

आजम खां ने कहा- बैलेट पेपर से नहीं हुए चुनाव तो कर देंगे ये

सपा नेता ने कहा- अगले चुनाव में महागठबंधन भाजपा का करेगा एेसा हाल
 

मेरठAug 15, 2018 / 10:31 am

sanjay sharma

meerut

आजम खां ने कहा- बैलेट से नहीं हुए चुनाव तो कर देंगे ये

मेरठ। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी नेता आजम खान ने अब एक और विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है। मेरठ के लावड़ कस्बे में अचानक पहुंचे आजम खान ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में चुनाव आयोग बैलेट से वोटिंग करवाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो जनता को 2019 के आम चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए। आजम ने कहा कि अगर 2019 के चुनाव ईवीएम से होते हैं तो महागठबंधन इसका पुरजोर विरोध करेगी।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर के लोगों से योगी ने किया रैपिड के साथ मेट्रो दौड़ाने का वादा

भाजपा र्इवीएम में गड़बड़ी करके जीती

उन्होंने कहा कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करके ही चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ईवीएम से किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं होने देगा। इसके लिए उन्होंने जनता से साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने 2014 का चुनाव जनता की भावनाओं से खेलकर जीता था। उन्होंने कहा कि मोदी विकास की बात तो करते हैं, लेकिन विकास है कहां। आजम खान ने कहा कि आने वाले 2019 में सरकार महागठबंधन की होगी। जिसमें समाजवादी पार्टी मुख्य भूमिका में होगी।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की हुर्इ बैठक, देखें तस्वीरें

सपा तय करेगी सीटों का बंटवारा

उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा गठबंधन में कैसे होना है यह भी समाजवादी पार्टी ही करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गोवंश संरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार में गोमांस का निर्यात पहले की अपेक्षा बढ़ा है। आजम खान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मुस्लिमों और दलितों के वोटो का ध्रुवीकरण करना चाहती है। उसको इन्हीं दोनों कौमों से अधिक डर है। भाजपा आज अगर डर रही है तो इन्हीं दो बिरादरी से डर रही है। आने वाले समय में ये दोनों ही मिलकर भाजपा को सबक सिखाएंगे और भाजपा की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन गए हैं। उनको एनकाउंटर के अलावा कुछ सूझता ही नहीं। जबकि अपराधों का ग्राफ प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है।

Hindi News / Meerut / आजम खां ने कहा- बैलेट पेपर से नहीं हुए चुनाव तो कर देंगे ये

ट्रेंडिंग वीडियो