scriptस्कूटी को लेकर हुए विवाद में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, थाने में हुआ जमकर हंगामा | Attempted rape young girl by youths entering house in meerut | Patrika News
मेरठ

स्कूटी को लेकर हुए विवाद में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, थाने में हुआ जमकर हंगामा

Highlights

मेरठ के शास्त्रीनगर क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद
विवाद के बाद पांच युवकों पर लगाया आरोप
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी तहरीर

 
 

मेरठNov 16, 2019 / 12:26 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नौचंदी के शास्त्रीनगर क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले परिवार के तीन युवकों ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर मारपीट की। इतना नहीं युवती के बचाव में आए उसके भाइयों को भी पीटा गया।
यह भी पढ़ेंः इंस्पेक्टर ने मारी कार से टक्कर तो पिता की मौके पर मौत, पुत्र गंभीर घायल, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

मामला थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। जहां गुडडू, राजू और आलम अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनका अपने पड़ोस के महताब नामक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। महताब का आरोप है कि उनकी बेटी घर पर अकेली थी तभी पड़ोस के युवक उनके घर में घुस आए। घर में घुसे युवकों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान युवती ने शोर मचा दिया। जिसके बाद युवती के भाई भी मौके पर आ गए। आरोपी युवकों ने भाई के साथ भी मारपीट की। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों परिवार को थाने ले आई। थाने में रिपोर्ट लिखाने को लेकर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी से फरार इनामी बदमाश करा रहा था पुणे में इलाज, एसटीएफ के वहां पहुंचने पर ये हुआ

युवती ने बताया कि उनके घर के सामने दूसरे परिवार के तीन युवकों ने उसके साथ छेडख़ानी और रेप करने का प्रयास किया। उसने बताया कि वह घर पर अकेली थी और स्कूटी खड़ी करने को लेकर शाम को विवाद हुआ था। इसी विवाद में आकर युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती ने पड़ोस के तीन युवकों गुड्डू, राजू, आलम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं युवकों का कहना है कि मारपीट युवती के भाइयों और उसके पिता ने शुरू की। दुष्कर्म के आरोपों को मनगढ़ंत बताया है। एसओ नौचंदी तपेश्वर का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Meerut / स्कूटी को लेकर हुए विवाद में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, थाने में हुआ जमकर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो