पुलिस ने इस मामले में प्रियांशु, दीपांशु, प्रिंस, कोसेंद्र को पकड़कर जेल भेज दिया था। जबकि, दौराला थाना क्षेत्र के नगली आजड़ गांव निवासी सोमेंद्र उर्फ ओमेंद्र फरार चल रहा था। बुधवार देर रात दौराला थाने में तैनात एसआई चंद्रकिशोर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सोमेंद्र उर्फ ओमेंद्र को पकड़ने गए थे। पुलिस ने सोमेंद्र के घर दबिश देकर उसको पकड़ लिया। सोमेंद्र के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए टीम पर हमला कर दिया। पुलिस किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भागी। ग्रामीणों ने जबरन सोमेंद्र को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी सोमेंद्र को पकड़कर थाने ले आई।
कुछ देर बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दौराला थाने पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस सोमेंद्र का एनकाउंटर करेगी। जिस पर ग्रामीण थाने पर धरना देकर बैठ गए।
मेरठ ऊर्जा भवन में भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना, किसानों ने चढ़ाई कढाई; जाने पूरा मामला
ग्रामीणों ने गंगानगर थाने पर सोमेंद्र को भेजने की मांग रखी। जिस पर पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी सोमेंद्र को गंगानगर थाने भेज दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस सोमेंद्र को गिरफ्तार करके लाई थी। सोमेंद्र हस्तिनापुर में हुए डबल मर्डर में नामजद था। ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया और बाद में थाने पर हंगामा किया।