scriptडबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान; थाने में जमकर हंगामा | Attack on police team went to arrest double murder accused in Meerut | Patrika News
मेरठ

डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान; थाने में जमकर हंगामा

मेरठ के हस्तिनापुर में हुए डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने थाने में धरना दे दिया और जमकर हंगामा किया।

मेरठSep 28, 2023 / 08:25 am

Kamta Tripathi

meerut news

मेरठ में डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने के बाद एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए दौराला थाने में हंगामा करते ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी।

मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया। लाठी डंडा से लैस ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा—दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने किसी से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीण थाना दौराला पहुंचे और वहां पर हंगामा करते हुए धरना दे दिया। देर रात तक चले धरना सीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।

ये है मामला

हस्तिनापुर में अरविंद उर्फ कालू पुत्र धूम सिंह व सुरेंद्र पुत्र रमेश निवासी ग्राम पाली की मखदुमपुर कॉलोनी के सामने बाइक सवार चार-पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। सुरेंद्र ई-रिक्शा चलाता था। इस मामले में परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था।

डबल मर्डर के मामले में अभी तक एक दौराला थाना क्षेत्र के नगली आजड़ गांव निवासी सोमेंद्र उर्फ ओमेंद्र फरार चल रहा था। फरार चल रहे आरोपी सोमेंद्र को पकड़ने के लिए पुलिस कई बार दबिश डाल चुकी है। लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा है। अधिकारियों के जल्द आरोपियों को पकड़ने के आश्वासन के बाद ही जाम खोला गया था।
पुलिस ने इस मामले में प्रियांशु, दीपांशु, प्रिंस, कोसेंद्र को पकड़कर जेल भेज दिया था। जबकि, दौराला थाना क्षेत्र के नगली आजड़ गांव निवासी सोमेंद्र उर्फ ओमेंद्र फरार चल रहा था। बुधवार देर रात दौराला थाने में तैनात एसआई चंद्रकिशोर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सोमेंद्र उर्फ ओमेंद्र को पकड़ने गए थे। पुलिस ने सोमेंद्र के घर दबिश देकर उसको पकड़ लिया। सोमेंद्र के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए टीम पर हमला कर दिया। पुलिस किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भागी। ग्रामीणों ने जबरन सोमेंद्र को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी सोमेंद्र को पकड़कर थाने ले आई।
कुछ देर बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दौराला थाने पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस सोमेंद्र का एनकाउंटर करेगी। जिस पर ग्रामीण थाने पर धरना देकर बैठ गए।
हंगामा बढ़ता देख कई थानों की फोर्स को दौराला थाने बुलाया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बातचीत की और उनको समझाने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों के सामने अधिकारियों को सोमेंद्र की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ ग्रामीणों से पूछा कि जिस थाने में वह चाहते हैं वहां सोमेंद्र को भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मेरठ ऊर्जा भवन में भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना, किसानों ने चढ़ाई कढाई; जाने पूरा मामला


ग्रामीणों ने गंगानगर थाने पर सोमेंद्र को भेजने की मांग रखी। जिस पर पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी सोमेंद्र को गंगानगर थाने भेज दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस सोमेंद्र को गिरफ्तार करके लाई थी। सोमेंद्र हस्तिनापुर में हुए डबल मर्डर में नामजद था। ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया और बाद में थाने पर हंगामा किया।

Hindi News / Meerut / डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान; थाने में जमकर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो