scriptस्टेडियम में कोचिंग के समय खिलाड़ियों ने कोच को मारी गोली, यहां मच गया हड़कंप | athletic players shot coach at time coaching stadium in meerut | Patrika News
मेरठ

स्टेडियम में कोचिंग के समय खिलाड़ियों ने कोच को मारी गोली, यहां मच गया हड़कंप

घायल कोच के अन्य प्रशिक्षुआें के पास पहुंचने पर पता चला
 

मेरठAug 17, 2018 / 11:36 am

sanjay sharma

meerut

स्टेडियम में कोचिंग के समय खिलाड़ियों ने कोच को गोली मारी, यहां मच गया हड़कंप

मेरठ। गुरुवार की शाम कैलाश प्रकाश स्पाेर्ट्स स्टेडियम में एथलीट ने कोच को गोली मार दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घायल कोच को आनंद हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेडियम में कोच के साथ दो एथलेटिक खिलाड़ी खड़े होकर बात कर रहे थे। तो सभी ने सोचा कि कोच अपने खिलाड़ियों को टिप्स दे रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद धमाका हुआ और कोच से बात रहे युवक भागने लगे और कोच खून से लथपथ ट्रैक पर अन्य खिलाड़ियों के पास पहुंचे। तब जाकर मामले की जानकारी हुई।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में हुए बवाल का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, शासन तक पहुंचा मामला

शाम साढ़े पांच बजे का मामला

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में संदीप कुमार रंधावा एथलेटिक्स कोच के पद पर तैनात हैं। प्रत्यक्षदर्शी खिलाड़ियों के मुताबिक शाम करीब 5.30 बजे सैकड़ाें खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गोली के धमाके की आवाज सुनी। शुरूआत में सबने इस धमाके को दौड़ शुरू होने से पहले किए जाने वाला धमाका समझा। उधर, स्टेडियम के अंदर से एथलेटिक्स खिलाड़ी शेखर और अंशुल भागते हुए और तेजी से पीछे के रास्ते से निकल भागे। अन्य खिलाड़ियों ने तब भी यही समझा कि शायद वह दौड़ लगा रहे हैं। चंद क्षणों बाद ही खून से लथपथ संदीप वहां पहुंचे। संदीप को इस हालत में देखते ही खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया। संदीप की छाती से खून निकल रहा था। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को बताया कि शेखर ने उन्हें गोली मार दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल संदीप को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।
यह भी पढ़ेंः यूपी केे इस शहर में जानवर के कारण पलायन की दी चेतावनी

एसएसपी ने खिलाड़ियों से की पूछताछ

उधर, घटना के बाद एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने भी स्टेडियम पहुंचकर जानकारी की। अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि संदीप एक वर्ष पूर्व ही मुजफ्फरनगर से तबादला होकर मेरठ आए थे। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी संदीप और शेखर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Meerut / स्टेडियम में कोचिंग के समय खिलाड़ियों ने कोच को मारी गोली, यहां मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो