scriptसरकार की इस योजना में निवेश पर हर महीने मिलेगा 5 हजार रुपए, जाने लाभ | atal pension yojana investment | Patrika News
मेरठ

सरकार की इस योजना में निवेश पर हर महीने मिलेगा 5 हजार रुपए, जाने लाभ

Atal Pension Yojana : लोग चाहते हैं कि उनकी कमाई जमा पूजी ऐसी जगह निवेश हो। जहां पर उनको अच्छा रिटर्न मिल सके। ऐसे में सरकार लोगों के लिए लाभकारी योजनाओं को चलाती है। जिससे लोग उनमें निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकें।

मेरठJun 21, 2023 / 11:12 am

Kamta Tripathi

j21008.jpg
Atal Pension Yojana : किसी लाभकारी योजनाओं में निवेश करने के इच्छुक हैं तो अटल पेंशन योजना में निवेश करना सबसे अच्छा साबित हो सकता है। इस योजना को सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इस समय में अटल पेंशन योजना से लाखों लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना के फायदे भी जानने जरूरी हैं।
जानें योजना के बारे में
अटल पेंशन योजना में पहले निवेश करना होता है। जिसके बाद जब उम्र 60 साल की हो जाती है, तो पेंशन के रूप में पैसे मिलते हैं। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर अभी हर महीने 210 रुपए जमा करते हैं, तो 60 साल की उम्र के बाद सालाना 60 हजार रुपए तक पेंशन मिल सकती है यानी हर महीने 5 हजार रुपए।
कौन ले सकते हैं योजना का लाभ
अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है। उसकी उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बैंक खाता हो जो कि आधार से लिंक किया हुआ हो। पहले से इस योजना का लाभ न लिया जा रहा हो।
योजना से जुड़ने के लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा। जहां ‘एपीवाई एप्लीकेशन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड की जानकारी उसमें फीड करनी होगी। इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
जिसको वहां पर लिखना होगा। इसके बाद बैंक खाते की जानकारी भरें और फिर वेरिफाई होगी जिसके बाद बैंक खाता सक्रिय हो जाएगा। इसमें प्रीमियम और नॉमिनी के बारे में जानकारी देनी होगी। अंत में ई-साईन करने होंगे। इसके वेरिफिकेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

International Yoga Day 2023: योग दिवस पर बारिश में दिखा उत्साह, पार्कों और स्टेडियम में मेरठवासियों ने किया योगाभ्यास

अटल पेंशन योजना उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं। जो निजी संस्थानों में नौकरी करते हैं और 60 वर्ष की उम्र के बाद अपना भविष्य सुरक्षित रखने की सोच रहे हैं। ऐसे में इस योजना के माध्यम से निवेश कर 60 वर्ष के पश्चात हर माह एक निश्चित रकम उनके जीवन यापन का सहारा बन सकती है।

Hindi News / Meerut / सरकार की इस योजना में निवेश पर हर महीने मिलेगा 5 हजार रुपए, जाने लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो