भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ एएसपी सूरज राय के छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ। बरामद शराब हरियाणा मार्का है। जो कि खुलेआम होटलों में बेची जा रही थी। पुलिस ने होटल मालिकों को हिरासत में ले लिया और उनको पूछताछ के लिए थाने ले आई। एएसपी कैट सूरज राय ने और थाना सदर बाजार पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के सामने होटलों में की अवैध शराब की छापेमारी होटल संचालकों को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ की। वहीं होटल में शराब लेने आए 3 छात्रों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी लेने के बाद इनमें से एक के पास तमंचा बरामद हुआ।
यह भी देखें: पुलिस पर लगे गंभीर आरोप पर सफाई देने के लिए आना पड़ा एसपी को आगे बोले… अवैध शराब के अडडे बने हुए हैं मेरठ के होटल मेरठ के होटल अवैध शराब और अययाशी के अडडे बने हुए हैं। रोडवेज के सामने होटलों में पहले भी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो चुकी है। कई लोग शराब पीते हुए भी पकड़े जा चुके हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा इन होटलों में सेक्स रैकेट भी पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन हर बार पुलिस की कार्रवाई कोई ठोस धराएं नहीं लगा पाती और आरोपी छूट जाते हैं। इस बार भी एएसपी सूरज राय के पास कई स्थानों से फोन आए लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।