scriptअगले लोक सभा चुनाव के लिए यहां हो रहा था असलाह तैयार, राइफल बनाकर सात हजार में बेचते थे | Aslah for next Lok Sabha election, made rifle and sold 7 thousand | Patrika News
मेरठ

अगले लोक सभा चुनाव के लिए यहां हो रहा था असलाह तैयार, राइफल बनाकर सात हजार में बेचते थे

मेरठ पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो किए गिरफ्तार
 

मेरठMay 30, 2018 / 06:47 pm

sanjay sharma

meerut

अगले लोक सभा चुनाव के लिए यहां हो रहा था असलाह तैयार, राइफल बनाकर सात हजार में बेचते थे

मेरठ। मेरठ पुलिस ने सरधना के जंगल में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो देसी बंदूक, तमंचे-कारतूस व तथा असलाह बनाने का सामान भी बरामद किया गया। जबकी मौके से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी सात हजार रुपये में राइफल बेचते थे।
यह भी पढ़ेंः मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ेंः अवैध संबंध में हत्या के मामले में पुलिस भेज चुकी एक को जेल, दोबारा जांच में मामला ही पलट गया

तमंचा आैर राइफल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

इस संबंध में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना मुल्हैड़ा गांव के जंगल में छापा मारा। जहां बड़ी संख्या में असलाह बनाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने गांव पिठलोकर निवासी जामिन व शामली के कैराना के गांव जहानपुर निवासी कासिम को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं पिठलोकर निवासी खालिद मौके से भागने में सफल रहा। एसपी देहात ने बताया की यहा से करीब 100 से अधिक तमंचे बनाने का सामान और औजार बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव रालोद के लिए संजीवनी से कम नहीं, कर ली है एेसी तैयारी

यह भी पढ़ेंः मेरठ की कुरैशियान मस्जिद की इस विशेषता को जानकर आप हो जाएंगे हैरान

असलाह बनाने का सामान भी बरामद किया

वहीं एक मशीन भी बरामद की है, जिसमें तमंचे की नाल बनाई जाती थी। इसके अलावा दो 315 बोर की देसी राइफल, तमंचे व कारतूस बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और हर चुनाव में असलाह की डिमाड बढ़ जाती है। इसलिए वह असलाह बनाकर स्टोर कर रहे थे। ताकि चुनाव के नजदीक लोगों की मांग पूरी की जा सके। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे मेरठ व आसपास के जिलों में इन्हे सप्लाई करते थे।

Hindi News / Meerut / अगले लोक सभा चुनाव के लिए यहां हो रहा था असलाह तैयार, राइफल बनाकर सात हजार में बेचते थे

ट्रेंडिंग वीडियो