कोरोना की जांच के लिए एक नया टेस्ट प्रारम्भ किया गया है। जिसकी रिपोर्ट 15 मिनट में प्राप्त हो जाएगी और इसकी कीमत 450 रुपए होगी। गृहमंत्री ने कहा था कि सरकार से प्राप्त शिकायतों को आईसीएमआर चेक करें तथा उनका गंभीरता से निस्तारण करें।दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश व हरियाणा के एनसीआर के जिलों के अधिकारियों व दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें यह अहम निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 16 हजार टेस्ट प्रतिदिन कराने की क्षमता है। जिसे आगामी तीन दिनों में 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा 30 जून तक 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मरीज की टेस्टिंग के लिए ट्रूनेट मशीन सभी जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में वर्तमान में 5600 कोरोना मरीज है। एक लाख एक हजार आइसोलेशन बैड की व्यवस्था है। 30 जून तक डेढ़ लाख बैड की व्यवस्था कराई जाएगी। सीएम हेल्पलाईन से ठीक होकर घर पहुंचे कोरोना मरीजों व कोरोना से मरे लोगों के परिजनों से मोबाइल से संपर्क करके फीडबैक लिया जा सकता है। इस कारण शिकायतों में कमी आ गई है।