scriptदशहरे से पूर्व धार्मिक स्थल का लाउडस्पीकर उतार ले गए चाेर, घटना के विराेध में फूट पड़ा लाेगाें का गुस्सा | Anti-social elements took away loudspeakers from a temple in Meerut | Patrika News
मेरठ

दशहरे से पूर्व धार्मिक स्थल का लाउडस्पीकर उतार ले गए चाेर, घटना के विराेध में फूट पड़ा लाेगाें का गुस्सा

Highlights

मंदिर में बजते थे सुबह-शाम आरती और भजन
चाेरी की सूचना पर भी नहीं पहुंची माैके पर पुलिस
इसके बाद गुस्साए लाेगाें ने किया जमकर हंगामा

मेरठOct 25, 2020 / 12:39 pm

shivmani tyagi

meerut_hangama.jpg

धार्मिक स्थल पर चाेरी की घटना की जांच करती पुलिस और इकट्ठा श्रद्धालु

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मेरठ। दशहरे से पहले रात में असामाजिक तत्वाें ने धार्मिक स्थल का लाउडस्पीकर चाेरी कर लिया। इस घटना से श्रद्धालुओं में राेष फैल गया। सूचना के बाद भी जब पुलिस माैके पर नहीं पहुंची ताे लाेगाें का गुस्सा और बढ़ गया। गुस्साए लाेगाें ने हंगामा करते हुए साफ कह दिया कि अगर पुलिस ने आरोपी नहीं पकड़े तो वे खुद ही आरोपी पकड़ने के काम में लगेंगे। इसके बाद पुलिस जागी।
यह भी पढ़ें

बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए विभागों ने किया गठजोड़, छापेमारी से हड़कंप

घटना थाना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव खड़ौली मंदिर की है। इस मंदिर के मुख्य गेट पर कई सालों से एक लाउडस्पीकर लगा हुआ था। जो कि दशहरे से एक रात पहले ही चोरी हो गया। घटना से हिदू संगठनों में रोष है। ग्रामीणों ने चोरी का आरोप मंदिर के समीप रह रहे गैर संप्रदाय के लोगों पर लगाया है। आराेप लगाते हुए मंदिर पर इकट्ठा हुए लाेगाें ने हंगामा भी किया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर फिलहाल वहां नया लाउडस्पीकर लगाने की बात कही है। इस ग्रामीणों ने कहा कि नया लाउडस्पीकर लगवाना ठीक है लेकिन उन्हें चोर भी जेल के भीतर चाहिए।
यह भी पढ़ें

Rampur छेड़खानी मामले में बसपा जिला उपाध्यक्ष गिरफ्तार

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव के बाहरी छोर पर कश्यप समाज ने धर्म प्रेमियों संग मिलकर संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर के मुख्य गेट पर लाउडस्पीकर लगा हुआ था। सुबह-शाम इसी स्पीकर में आरती और भजन बजाए जाते थे। शुक्रवार को मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसका पता चलने पर भाजपा नेताओं व हिदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। शोभापुर चौकी प्रभारी सरजेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मंदिर के पास ही कु लाेगाें की बस्ती है। वहां पर उनका भी धार्मिक स्थल है।
यह भी पढ़ें

BJP नेता को एनसीईआरटी की नकली किताब छापने के मामले में मिली जमानत

हंगामा कर रहे लाेगाें ने पुलिस को यह भी बताया कि, दो दिन पहले ही दूसरे बस्ती से एक महिला मंदिर परिसर पहुंची थी। महिला ने समय विशेष पर लाउडस्पीकर काे बंद रखने की मांग की थी। उस दाैरान दोनों पक्षों में हल्की कहासुनी भी हुई थी। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी की जांच की जा रही है। चाेर का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी कर लेगी।

Hindi News / Meerut / दशहरे से पूर्व धार्मिक स्थल का लाउडस्पीकर उतार ले गए चाेर, घटना के विराेध में फूट पड़ा लाेगाें का गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो