घटना थाना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव खड़ौली मंदिर की है। इस मंदिर के मुख्य गेट पर कई सालों से एक लाउडस्पीकर लगा हुआ था। जो कि दशहरे से एक रात पहले ही चोरी हो गया। घटना से हिदू संगठनों में रोष है। ग्रामीणों ने चोरी का आरोप मंदिर के समीप रह रहे गैर संप्रदाय के लोगों पर लगाया है। आराेप लगाते हुए मंदिर पर इकट्ठा हुए लाेगाें ने हंगामा भी किया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर फिलहाल वहां नया लाउडस्पीकर लगाने की बात कही है। इस ग्रामीणों ने कहा कि नया लाउडस्पीकर लगवाना ठीक है लेकिन उन्हें चोर भी जेल के भीतर चाहिए।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव के बाहरी छोर पर कश्यप समाज ने धर्म प्रेमियों संग मिलकर संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर के मुख्य गेट पर लाउडस्पीकर लगा हुआ था। सुबह-शाम इसी स्पीकर में आरती और भजन बजाए जाते थे। शुक्रवार को मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसका पता चलने पर भाजपा नेताओं व हिदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। शोभापुर चौकी प्रभारी सरजेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मंदिर के पास ही कु लाेगाें की बस्ती है। वहां पर उनका भी धार्मिक स्थल है।
हंगामा कर रहे लाेगाें ने पुलिस को यह भी बताया कि, दो दिन पहले ही दूसरे बस्ती से एक महिला मंदिर परिसर पहुंची थी। महिला ने समय विशेष पर लाउडस्पीकर काे बंद रखने की मांग की थी। उस दाैरान दोनों पक्षों में हल्की कहासुनी भी हुई थी। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी की जांच की जा रही है। चाेर का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी कर लेगी।