ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में एनआईए से जांच कराई जाए। अधूरा खुलासा करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो। लोगों ने कहा कि हत्याकांड को कम से कम सात लोगों ने अंजाम दिया है।
Meerut Murder Case : आठ दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर, नट महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या
परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी एवं ट्रेनी सीओ सुचिता सिंह के व्यवहार पर लोगों ने नाराजगी जताई। बता दें कि दीपक का धड़ पहले मिल गया था और उसका अंतिम संस्कार हो चुका है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस फ्रीजर में सिर रख खजूरी ले गई। इससे लोगों का आक्रोश फूट गया। मौके पर एसपी देहात, सीओ सदर देहात समेत कई थानों की पुलिस खजूरी गांव पहुंची। त्यागी समाज के लोगों का कहना था कि हमारे समाज के 99 प्रतिशत लोगों ने वोट देकर सरकार बनाई और आज हमें सड़क पर बैठना पड़ रहा है। एसपी देहात का कहना है कि पुलिस फोर्स गांव में लगा है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। खजूरी-मेरठ मार्ग पर धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं। भाजपा सरकार में उनका उत्पीड़न हो रहा है।