यह भी देखेंः
VIDEO: प्रियंका गांधी पर टिप्पणी के बाद इस नेता ने दी बड़ी चेतावनी, कहा-स्मृति र्इरानी आैर सुषमा स्वराज भी क्या… एंटी मोदी चुनाव नहीं लड़ेंगी अनामिका प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने करीब पांच महीने पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान अनामिका जैन अंबर को मेरठ-हापुड़ सीट से अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इस पर सभी ने हैरानी भी जतार्इ थी। इसके बाद अनामिका ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन अब लोक सभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू होने पर अनामिका अंबर ने शिवपाल से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला सुना दिया। अनामिका का कहना है कि वह एंटी मोदी चुनाव नहीं लड़ सकती। वह मोदी को समर्थन करती हैं। अनामिका के पति सौरभ जैन का कहना है कि जब प्रसपा से उन्हें टिकट देने की घोषणा शिवपाल ने की थी तो तब उन्हें यही लगा था कि उनकी पार्टी मोदी को सपोर्ट करेगी, लेकिन एेसा नहीं हो रहा तो चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिवपाल यादव का सम्मान करते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः
मायावती ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा, इस चहेते ने पहले ही ले लिया नामांकन-पत्र नामांकन शुरू होने पर निर्णय पहले चरण का नामांकन शुरू होने के बाद अनामिका ने शिवपाल से एंटी मोदी चुनाव नहीं लड़ने की बात कही तो शिवपाल ने तुरंत डा. नासिर अली को टिकट दे दिया। हालांकि अनामिका अंबर ने कहा कि उनका वोट आैर सपोर्ट प्रसपा को ही रहेगा आैर फिरोजाबाद में वह शिवपाल यादव के लिए जनसंपर्क भी करेंगी।