scriptमिशन 2019 के लिए प्रदेश में भाजपा इस कार्ड के बहाने तेज करेगी अपनी सियासी धार | Amit Shah indications BJP will accelerate infiltration card in up | Patrika News
मेरठ

मिशन 2019 के लिए प्रदेश में भाजपा इस कार्ड के बहाने तेज करेगी अपनी सियासी धार

प्रदेश कार्य समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिए संकेत

मेरठAug 13, 2018 / 02:40 pm

sanjay sharma

kisan

मिशन 2019 के लिए प्रदेश में भाजपा इस कार्ड के बहाने तेज करेगी अपनी सियासी धार

मेरठ। असम में एनआरसी लागू किए जाने के बाद विपक्ष द्वारा इसको मुद्दा बनाए जाने पर मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम देश के भीतर घुसपैठियाें को किसी कीमत पर नहीं रहने देंगे। इसके लिए चाहे कोई कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि हम देश में आए शरणार्थियों की रक्षा करेंगे, लेकिन इसकी कीमत पर घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शाह के इस बयान की उत्तर प्रदेश के राजनैतिक हलकों में सुगबुगाहट होने लगी है।
यह भी देखेंः मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की हुर्इ बैठक, देखें तस्वीरें

घुसपैठ के दंश से यूपी भी कराह रहा

घुसपैठ के दंश से उत्तर प्रदेश भी कराह रहा है। उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र हो या फिर पूर्वी उप्र का तराई इलाका। इन क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तादाद बढ़ती जा रही है। कहने को ये लोग अपने को आसाम या पश्चिम बंगाल का बताते हैं, लेकिन इसकी हकीकत और ही कुछ है। कुछ राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का इन घुसपैठियों को संरक्षण प्राप्त है। जिनके दम पर इन घुसपैठियों के वोटर कार्ड और जरूरी निवास प्रमाण पत्र आदि बन गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने भी अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी। समिति की बैठक में खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसको स्वीकार किया था।
उत्तर प्रदेश में भाजपा बनाएगी चुनावी मुद्दा

एनआरसी को भाजपा उत्तर प्रदेश में 2019 का चुनावी मुद्दा बनाएगी। इसके संकेत शाह ने अपने भाषण में दे दिए हैं। अमित शाह ने सभी विधायकों, मंत्रियों को अपनी रणनीति बताई और आने वाले चुनावों के लिए भाजपा की चुनावी तैयारियों का आगाज किया। बकौल अमित शाह 2019 में नागरिकता बड़ा मुद्दा रहेगा। सरकार हिंदू शरणार्थियों को नहीं सताएगी। एनआरसी पर तेवर तल्ख करते हुए अमित शाह ने साफ कर दिया कि यह 2019 आम चुनाव में भाजपा के अहम मुद्दों में से एक होगा। माना जा रहा है कि मेरठ से भाजपा यूपी के लिए 2019 का चुनावी शंखनाद कर चुकी है। अमित शाह ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के तमाम दिग्गज मंत्रियों और नेताओं की मौजूदगी में चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। भाजपा इस मुद्दे के सहारे भी उप्र में चुनावी धार को तेज करेगी।

Hindi News / Meerut / मिशन 2019 के लिए प्रदेश में भाजपा इस कार्ड के बहाने तेज करेगी अपनी सियासी धार

ट्रेंडिंग वीडियो