scriptICC World CUP 2019: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धवन के बाद अब यह स्‍टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल | after shikhar dhawan bowler bhuvneshwar injured in ICC World CUP 2019 | Patrika News
मेरठ

ICC World CUP 2019: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धवन के बाद अब यह स्‍टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

खास बातें

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवी की मसल्स में आया था खिंचाव
5-6 दिनों में फिट हो जाएंगे भुवनेश्वर कुमार, फिर लौटेंगे मैदान में
अफगानिस्तान से मुकाबले में मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका

मेरठJun 20, 2019 / 12:52 pm

sanjay sharma

ICC World CUP 2019

वर्ल्ड कप

मेरठ। ICC world cup 2019 में टीम इंडिया मैच दर मैच लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और बड़ी से बड़ी टीम को मात दे रही है। हालांकि इंग्लैंड में यहां तक के सफर में ओपनर शिखर धवन को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मेन बॉलर भुवनेश्वर कुमार के पैर की मसल्स में खिंचाव के कारण बीच मैच में उन्हें आराम दिया गया। उन्हें 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी आराम दिया जा सकता है। इससे साफ है कि कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन दोनों चाहते हैं कि भुवनेश्वर जल्दी से जल्दी फिट हों और मैदान पर लौटें, क्योंकि एक भुवनेश्वर ही हैं जो अपनी इन-आउट स्विंग से कहर बरपा सकते हैं। ये पिछले तीन मुकाबले में वह साबित भी कर चुके हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार की चोट पैर के मसल्स में खिंचाव भर है, आेपनर शिखर धवन की चोट गंभीर थी, तभी उनका रिप्लेस किया गया।
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

meerut
5-6 दिन में ठीक हो जाएंगे भुवनेश्वर

मेरठ का भामाशाह पार्क क्रिकेट स्टेडियम भुवनेश्वर कुमार का होम ग्राउंड है। भुवनेश्वर के कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर को चोट नहीं लगी है, मसल्स में खिंचाव है, जिसे ठीक होने में 5-6 दिन लग जाते हैं। इसलिए हो सकता है टीम प्रबंधन ने भुवनेश्वर को फिट रखने के लिए पूरा आराम देने का मन बनाया हो। कोच ने कहा कि भुवनेश्वर के लिए इंग्लैंड की पिचें मनमाफिक हैं और वह इनमें कहर बरपा सकता है। वह लय में भी है पिछले तीन मुकाबले में सभी ने देखा है। ऐसे में हो विराट और टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को जल्दी मुकाबला खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकते। इसलिए भुवनेश्वर को ज्यादा से ज्यादा आराम दिलाकर मैदान में वापसी कराने का निर्णय लिया गया है। कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि विराट जानते हैं भुवनेश्वर की इंग्लैंड की पिचों पर क्या अहमियत है, यह सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर को ट्रीटमेंट के लिए मैदान से जल्दी ही भेजते देखा था और इस मुकाबले में आगे गेंदबाजी कराने का कोई रिस्क नहीं लिया। कोच संजय रस्तोगी ने कहा कि भुवनेश्वर मेहनती क्रिकेटर हैं। मसल्स में खिंचाव कोई परेशानी वाली बात नहीं है। वह जल्द इंग्लैंड की पिचों पर अपनी उसी लय में वापसी करेंगे। वैसे भी भुवनेश्वर का इंग्लैंड में शानदार रिकार्ड है। मसल्स में खिंचाव घबराने वाली बात नहीं है।
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: क्रिकेट के सामान के साथ भारत की जीत के लिए मंदिर में हुर्इ प्रार्थना, देखें वीडियो

meerut
भुवनेश्वर इस तरह आए थे फार्म में

सूत्रों की मानें तो भुवनेश्वर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया जा सकता है और मोहम्मद शमी को उनके स्थान पर उतारा जा सकता है। इसके बाद अन्य मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार बिल्कुल फिट हो जाएंगे और अन्य मुकाबलों में खेलेंगे। भुवनेश्वर कुमार ने ICC world cup 2019 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2/44, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3/50 प्रदर्शन रहा। आस्ट्रेलिया से मुकाबले में उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी वह लय में थे, लेकिन तीसरे ओवर में पैर के मसल्स में खिंचाव के कारण मैदान से लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जीत के बाद सड़कों पर आ गए फैंस, जमकर आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न, देखें वीडियाे

भुवनेश्वर का अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर

वनडे: मैच- 108, विकेट-123

टेस्ट: मैच- 21, विकेट-63

टी-20: मैच- 37, विकेट-36

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / ICC World CUP 2019: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धवन के बाद अब यह स्‍टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो