scriptपैसे इकट्ठे करके आैर रास्ता पूछती हुर्इ नौवी की छात्रा एसएसपी से शिकायत करने पहुंची! | After gathering money and asking the way, the 9th class student came t | Patrika News
मेरठ

पैसे इकट्ठे करके आैर रास्ता पूछती हुर्इ नौवी की छात्रा एसएसपी से शिकायत करने पहुंची!

छात्रा ने कहा- लड़का करता है परेशान, भाइयों के करता है मारपीट, हमें बचाआे दीदी
 

मेरठFeb 16, 2018 / 10:29 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। यूपी में योगी राज में छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसकी शिकार बच्चियां भी हो रही हैं। छेड़छाड़ और दबंगई से परेशान नौवीं के एक छात्रा अपने छोटे भाइयों के साथ अपने स्कूली बैग लिए एसएसपी मंजिल सैनी से मिलने पहुँची। एसएसपी से मिलते ही बच्चों ने एक ही फरियाद की- दीदी, हमें बचा लो। एसएसपी ने इनसे पूछा कि यहां तक कैसे आए। बच्चों ने कहा कि किराए के लिए जेबखर्च के पैसे इकट्ठा करके लोगों से रास्ता पूछते-पूछते आपके पास आए हैं। दीदी, हमारी मदद करो। एसएसपी ने तुरंत संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रम में मंच तक लिफ्ट से पहुंचेंगे मोहन भागवत

यह भी पढ़ेंः बेटे की हत्या की गवाह मां ने हाथ में केराेसिन लेकर योगी राज की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियाे

देखें वीडियोः man proposed to police anti romeo squads in up on valentine’s day

छात्रा ने सुनार्इ आपबीती

कंकरखेड़ा क्षेत्र की नौवी कक्षा की छात्रा अपने दो छोटे भाइयों के साथ स्कूली बैग लिए एसएसपी मंजिल सैनी के यहां पहुंची। इन बच्चों में एक 9वीं की छात्रा थी और बाकी उसके दो छोटे भाई। छात्रा ने आंखों में आंसू भरकर एसएसपी को अपनी आपबीती बतानी शुरु की। उसने बताया कि शिवा नाम का एक गुंडा उसे स्कूल आते-जाते छेड़ता है। हाथापाई करता है। छात्रा ने बताया कि उसने पिता को अपने साथ हो रही वारदात की जानकारी दी। पिता ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने पहल करके आरोपी के साथ पीड़ित परिवार से माफी कराके सुलह करा दी। छात्रा ने बताया कि माफी लेने की बावजूद भी वह उसे परेशान कर रहा है।
अब थप्पड़ भी मारते हैं

एसएसपी को आपबीती सुनाते समय उसकी आंखों में आंसू रुक नहीं रहे थे। छोटे भाइयों ने एसएसपी को यह भी बताया कि अब तो शिवा और उसके साथी केवल छेड़छाड़ ही नही करते, बल्कि उन्हें कभी भी थप्पड़ मार देते हैं। बहन को गालियां देते है और घर में पत्थर भी फेंकते हैं। एसएसपी ने बच्चों की फरियाद सुनकर थानेदार को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि आरोपी युवक व उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी।
देखें वीडियोः Arrested from Meerut, accused of killing RSS leader in Ludhiana

देखें वीडियोः Shivratri being celebrated with fame

देखें वीडियोः Member of the D 50 gang of Loni’s arrested Crooks

Hindi News / Meerut / पैसे इकट्ठे करके आैर रास्ता पूछती हुर्इ नौवी की छात्रा एसएसपी से शिकायत करने पहुंची!

ट्रेंडिंग वीडियो