यह भी पढ़ेंः
VIDEO: अलविदा जुमे पर मांगी देश में अमन की दुआ जरकन आैर जयपुरी चूड़ियों की डिमांड चूड़ियों की दुकान करने वाले शाहरूख ने बताया कि इस बार महिलाओं के बीच कांच की चूड़ियों की डिमांड अधिक है। जरकन और जयपुरी चूड़ियां महिलाएं पसंद कर रही हैं। इस बार बाजारों में खरीदारी को लेकर काफी भीड़ है। अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के बाद बाजारों में चहल-पहल और अधिक बढ़ी है। कपड़ों और चूड़ियों की दुकानों में खास रौनक देखने को मिल रही है। चूड़ी विक्रेता मोहम्मद अरशद का कहना है कि जीएसटी के कारण कांच की चूड़ियों पर असर पड़ा है। जरकन की चूड़ियों की डिमांड अधिक है। वहीं जयपुरी कड़े भी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
मुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात गर्मी में हल्के कुर्ते-पायजामे बने पसंद दूसरी ओर मौसम ने भी बेरूखी अपनाई हुई है। इस साल ईद बाजारों में तेज गर्मी के कारण हल्के-कुर्ते पायजामे पसंद किए जा रहे हैं। वहीं महिलाएं अपनी खास खरीदारी के लिए घंटाघर के मीना बाजार का रुख कर रही हैं। खरीदारी में सबसे ज्यादा रौनक मुस्लिम महिलाओं की है। मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद पर नये फैशन के मुताबिक खरीदारी की तैयारी कर रही हैं, ताकि ईद पर मुस्लिम तहजीब और पहनावे के मुताबिक ज्यादा बेहतर लुक अपनाया जाए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..