Kanwar Yatra 2022 कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र चौहान आज गुरुवार सुबह चार्टेड प्लेन से परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां से वे कार द्वारा दिल्ली रोड होते हुए औघड़नाथ मंदिर पहुंचे । जहां पर उन्होंने औघडनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर समिति के साथ बातचीत की। इससे पहले दोनों अधिकारी कांवड़ मार्ग के निरीक्षण केा गए। जहां पूरी तैयारियों को परखा।
मेरठ•Jul 14, 2022 / 07:07 pm•
Kamta Tripathi
अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ मंदिर में टेका मत्था
Hindi News / Meerut / अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ बाबा से लिया आर्शिवाद