scriptअपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ बाबा से लिया आर्शिवाद | ACS Home Avnish Awasthi And DGP inspect prepration of Kanwar Yatra 2022 in Meerut | Patrika News
मेरठ

अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ बाबा से लिया आर्शिवाद

Kanwar Yatra 2022 कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र चौहान आज गुरुवार सुबह चार्टेड प्लेन से परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां से वे कार द्वारा दिल्ली रोड होते हुए औघड़नाथ मंदिर पहुंचे । जहां पर उन्होंने औघडनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर समिति के साथ बातचीत की। इससे पहले दोनों अधिकारी कांवड़ मार्ग के निरीक्षण केा गए। जहां पूरी तैयारियों को परखा।

मेरठJul 14, 2022 / 07:07 pm

Kamta Tripathi

अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ मंदिर में टेका मत्था

अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ मंदिर में टेका मत्था

Kanwar Yatra 2022 कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र चौहान सुबह प्लेन से परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंचे। इस दौरान दोनो आलाधिकारियों ने कांवड़ यात्रा क्षेत्र में पड़ने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। डीजीपी देवेंद्र चौहान औघडनाथ मंदिर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पूरे दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में सभी शिवभक्तों का हम स्वागत करते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। यह कम हुआ है। इसलिए कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा में शामिल हों।
वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि औघडनाथ मंदिर कमेटी के साथ निरीक्षण किया है। मंदिर में बने कंट्रोल रूम देखा है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी अपील होगी कि पूरे कांवड़ यात्रा को अच्छा करने को इसको सफल बनाने में सभी सहयोग करें। यह कांवड़ यात्रा पूरे देश में मिसाल होगी। अवनीश अवस्थी ने कहा कि इतना ही कहूंगा कि मुख्यमंत्री का इस बार का सपना है कि ऐसी व्यवस्था हो कि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो,हम सबको मुख्यमंत्री के इस सपने को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है।
यह भी पढ़े : Kanwad Yatra 2022 : अपर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी आज मेरठ में कांवड़ यात्रा तैयारी की करेंगे समीक्षा

कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों से अपील है कि वो कांवड यात्रा के दौरान डीजे निर्धारित ध्वनि में बजाए। जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांवड़ संघों की बैठक हो चुकी है। हम लोग पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लागू करने में कटिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सप्ताह वीडियो कांंफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा करते हैं। इस दौरान एडीजी,आईजी,कमिश्नर मेरठ,एसएसपी मेरठ सहित आलाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी, औघडनाथ बाबा से लिया आर्शिवाद

ट्रेंडिंग वीडियो