scriptPAN – Aadhar linking : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का आज अंतिम मौका, बिना इंटरनेट ऐसे कराए लिंक | Aadhar with PAN link last date Today 31 March 2022 | Patrika News
मेरठ

PAN – Aadhar linking : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का आज अंतिम मौका, बिना इंटरनेट ऐसे कराए लिंक

PAN – Aadhar linking आज 31 मार्च 2022 पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने की अंतिम तिथि है। इसके बाद अगर पैन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ते कराते हैं तो विलंब शुल्क देना होगा। आधार कार्ड को पैन कार्ड से बिना इंटरनेट के भी लिंक कराया जा सकता है। अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से बिना इंटरनेट के भी जोड़ सकते हैं।

मेरठMar 31, 2022 / 08:34 am

Kamta Tripathi

PAN - Aadhar linking : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का आज ​अंतिम मौका, बिना इंटरनेट ऐसे कराए लिंक

PAN – Aadhar linking : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का आज ​अंतिम मौका, बिना इंटरनेट ऐसे कराए लिंक

PAN – Aadhar linking पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है तो इसको आज करा लें। आज 31 मार्च 2022 को पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि है। इसके बाद अगर पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने के लिए विलंब शुल्क देना होगा। जिसके लिए 500 रुपया अभी निर्धारित किया गया है। पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं करवाने पर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और इससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं करवाने पर बैंक खाता भी अस्थायी रूप से बंद हो सकता है। ऐसा नहीं करने पर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की आज अंतिम तिथि तो है ही साथ ही देरी से लिंक कराने की भी अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई है। यानी विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ 30 जून तक आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराया जा सकता है। इसके बाद जुर्माना की धनराशि 500 से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी जाएगी। जुर्माने के बाद आपका पैन कार्ड फिर चालू हो जाएगा। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, अचल संपत्ति खरीदने या पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में किया जाता है।
यह भी पढ़े : RBI Grade B recruitment 2022 : आरबीआई ने ग्रेड बी पदों के लिए निकाली भर्ती, आनलाइन आवेदन की ये है अंतिम तिथि


बिना इंटरनेट आधार से लिंक कर सकते हैं पैन
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। बिना इंटरनेट के भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाकर ‘यूआईडीपीएएन’ टाइप करना होगा। इसके बाद अपने आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर डालना होगा। इसके बाद स्पेस देकर पैन कार्ड का 10 डिजिट का नंबर डालना होगा। इसको 567678 या 56161 पर भेजना होगा। मात्र इतने से ही आधार कार्ड से पैन लिंक हो जाएगा।

Hindi News / Meerut / PAN – Aadhar linking : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का आज अंतिम मौका, बिना इंटरनेट ऐसे कराए लिंक

ट्रेंडिंग वीडियो