ऐसे कराएं आधार लिंक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने के लिए आधार लिंक जरूरी है। यदि आप एक या उससे अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में एक आधार से ही काम चल जाएगा। इसके लिए रिजर्वेशन की मास्टर लिस्ट में यात्री का आधार नंबर अनिवार्य होना चाहिए। टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लाॅगिन करने पर माई प्रोफाइल टैब में जाकर आधार केवाईसी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका आधार का सत्यापन हो जाएगा।
एक माह में बुक करा सकेंगे 12 टिकट आधार लिंक कराने के बाद आप एक महीने में 12 टिकट ही बुक करा सकेंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसा टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए किया गया है। टिकट की कालाबाजारी करने वाले फर्जी आधार नबरों पर टिकट की बुकिंग करा रहे हैं, जो रेलवे की विजिलेंस टीम ने हाल ही में कई स्थानों से पकड़े हैं।