scriptसमर वेकेशन में घूमने के लिए बुक करा रहे हैं ट्रेन का टिकट तो पहले पढ़ लें ये खबर | Aadhar link compulsory for IRCTC online train ticket booking | Patrika News
मेरठ

समर वेकेशन में घूमने के लिए बुक करा रहे हैं ट्रेन का टिकट तो पहले पढ़ लें ये खबर

आईआरसीटीसी ने आॅनलाइन टिकट बुकिंग के लिए जारी किया नया नियम

मेरठMay 08, 2018 / 10:17 am

lokesh verma

IRCTC
मेरठ. आॅनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने एक और नियम लागू कर दिया है। अगर आप भी समर वेकेशन में घूमने जाने वाले हैं और आॅनलाइन टिकट बुक कराने की सोच रहे हैं तो पहले अपने आधार कार्ड को आईआरसीटीसी से लिंक कराएं तभी जाकर अपका टिकट बुक हो सकेगा। बिना आधार आप टिकट नहीं बुक करा सकेंगे। रेलवे ने ई-टिकट बुक कराने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लखनऊ में दलालों द्वारा आधार के माध्यम से टिकट बुक कराने के खेल का खुलासा होने के बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है। विभाग का मानना है कि दलाल किसी का भी आधार नंबर टिकट बुक कराते समय डालकर फर्जीवाड़ा करते हैं। ऐसे कई फर्जीवाड़े पकड़ में आए, जिसमें फर्जी नाम पर लोग यात्रा करते पकड़े गए। इसका खुलासा होते ही रेलवे ने अपनी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यह आॅप्शन डाल दिया। इसके अनुसार यदि आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेलवे की टिकट बुक करा रहे हैं तो अपको अपना आधार नंबर उससे लिंक कराना होगा।
यह भी पढ़ें

आंधी-तूफान के बीच इन 6 राशियों वाले लोग रहे सावधान, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे

ऐसे कराएं आधार लिंक

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने के लिए आधार लिंक जरूरी है। यदि आप एक या उससे अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में एक आधार से ही काम चल जाएगा। इसके लिए रिजर्वेशन की मास्टर लिस्ट में यात्री का आधार नंबर अनिवार्य होना चाहिए। टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लाॅगिन करने पर माई प्रोफाइल टैब में जाकर आधार केवाईसी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका आधार का सत्यापन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी-हसीन जहां विवाद में नया मोड़: बेटी आयरा के साथ ससुराल आ धमकी हसीन जहां, कहा- अब यहीं रहना है

एक माह में बुक करा सकेंगे 12 टिकट

आधार लिंक कराने के बाद आप एक महीने में 12 टिकट ही बुक करा सकेंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसा टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए किया गया है। टिकट की कालाबाजारी करने वाले फर्जी आधार नबरों पर टिकट की बुकिंग करा रहे हैं, जो रेलवे की विजिलेंस टीम ने हाल ही में कई स्थानों से पकड़े हैं।

Hindi News / Meerut / समर वेकेशन में घूमने के लिए बुक करा रहे हैं ट्रेन का टिकट तो पहले पढ़ लें ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो