तीन बच्चों की मां का अपने से छोटे युवक पर आया दिल, जानिए क्या हुआ उसके बाद
रात को दूध पीकर सो गए थे सभी लोग अचानक हुआ यह हाल
दरअसल यह मामला बागपत के शहर कोतवाली के पुराने कस्बे में सामने आया है।जहां रात में एक ही परिवार के 7 लोगों ने रखा हुआ दूध पिया था।इसके बाद सभी लोग सो गये।इसके बाद रात करीब दाे बजे परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गर्इ।परिवार के लाेगों को उल्टी आैर चक्कर आने लगे।वहीं दो लोग बेहोशी की हालत में पड़े रहे। परिवार की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर पहुंचे पड़ोसियों ने बीमारों को बागपत सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।इनमें दो महिला आैर सात पुरुष शामिल है।जिनमे से साहिन ,शाहिद और खालिदा को मेरठ रेफर कर दिया गया है।जबकि सादाब और सबीला को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है।
Greater Noida Live Update: ‘शाहबेरी में बसपा आैर सपा शासनकाल में हुआ था निर्माण’
डाॅक्टरों की जांच में यह बात आर्इ सामने
डाॅक्टरों ने जांच के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों दूध से फूड़ प्वाइजनिंग होना बताया है।इसमें कहा जा रहा है कि दूध में कुछ गिरने से ही परिवार के लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है।वहीं परिवार के दो लोगों की हालत गंभीर बने हुए है। उन्हें मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है।