scriptरोजगार मेले में पहले दिन 20 कंपनियों में 879 छात्राओं को मिली नौकरी | 879 girl students got jobs in 20 companies on first day of employment fair in meerut | Patrika News
मेरठ

रोजगार मेले में पहले दिन 20 कंपनियों में 879 छात्राओं को मिली नौकरी

मेरठ के इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में दो दिवसीय रोजगार मेला आज शुरू हो गया। रोजगार मेला के पहले दिन 20 कंपनियों में 879 छात्राओं को नौकरी मिली।

मेरठSep 25, 2023 / 06:54 pm

Kamta Tripathi

मेरठ रोजगार मेला।

मेरठ के इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में दो दिवसीय रोजगार मेला में चयरित छात्राएं अपने नियुक्ति पत्र के साथ

मेरठ में इन दिनों छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला लगाया गया है। ये रोजगार मेला पूरे प्रदेश में अपने किस्म का दूसरा ऐसा रोजगार मेला है। जिसमें सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेला आज 25 को शुरू हो गया। वृहद स्तरीय रोजगार मेला (महिला हेतु) के पहले दिन उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 दिनेश कुमार चीफ प्रॉक्टर,अर्थशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। रोजगार मेला से पहले करियर काउंसलर डाॅ0 पंकज शर्मा द्वारा छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई।

रोजगार मेले में महाविद्यालय व महाविद्यालय के बाहर की 2215 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से पहले दिन 20 कंपनियों द्वारा 879 पदों पर छात्राओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। कंपनियों में चयनित छात्राओं को आईएनपीजी कार्यकारिणी सदस्य डाॅ0 संजीवेश्वर त्यागी, प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी, असिस्टेंट डायरेक्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ शशिभूषण, नोडल अधिकारी ललित कुमार , जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री और करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डाॅ. ममता सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गए।
आज लगे रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनी डाॅ0 रेड्डी, फाउंडेशन, एलआईसी और टाटा मोटर आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें एक्जिक्यूटिव, एरिया मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर, वैल्नैस एडवाइजर, एक्जिक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल, बीपीओ के अलावा विभिन्न पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का चयन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डाॅ0 ममता सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।
यह भी पढ़ें

मूर्तियां खंडित करने के विरोध में कस्बे के बाजार बंद, ग्रामीणों का हंगामा पुलिस तैनात

इस दौरान प्रो. मीना राजपूत ने चयनित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए इस प्रकार के रोजगार मेले का आगे भी आयोजन कराने का आश्वासन दिया। सेवायोजन के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय, मेरठ मंडल मेरठ, ललित कुमार, नोडल अधिकारी ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। रोजगार मेले में आईक्यूएसी इंचार्ज प्रो0 दीप्ति कौशिक, प्रो0 दीपा त्यागी, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल की सदस्यों डाॅ0 वन्दना भारद्वाज, मीना राजपूत, डाॅ0 कुलज्योत्सना, डाॅ0 कविता गर्ग, तब्बसुम के अलावा समस्त प्रवक्ताओं एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

Hindi News / Meerut / रोजगार मेले में पहले दिन 20 कंपनियों में 879 छात्राओं को मिली नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो