कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने के कुछ समय बाद ही लगभग 40 लोगों की तबीयत खराब होने लगी। उल्टी, दस्त और दिल घबराने की शिकायत के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही कुटटू का आटा खाकर बीमार पड़े लोगों में से 20 को मेरठ के अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया। कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पीडितों के परिजनों से मुुलाकात की।
अधिकारी उस दुकान का पता लगाने का प्रयास कर रहे है जहां से 40 लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाला आटा खरीदा गया था। गौरतलब है कि कुट्टू के आटे की पूरियां और रोटी खाने से इसके पहले भी कई स्थानों पर लोग बीमार पड़ चुके हैं। बीते साल अक्टूबर माह में उत्तराखंड के रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में कुट्टू के आटे की पूरियां और रोटी खाने से लगभग 125 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी।