मतदाताओं का आरोप था कि ईवीएम का बटन दबाने के बाद बीप नहीं सुनाई दे रही। जिससे यह कैसे माना जाए कि उनका वोट डाला जा चुका है। ईवीएम ख्रराब होने की शिकायत के अलावा कूछ बूथों पर खराब रोशनी की भी शिकायत की गई है। जिससे ईवीएम में कौन सा प्रत्याशी किस नंबर पर यह दिखाई नहीं दे रहा है। सुबह मतदान आरंभ होने से लेकर शुरू हुआ हंगामा कई घंटे तक चलता रहा। हंगामा शांत हुआ तो मतदान ने रफ्तार पकड़ी है। 7 बजे से 11 बजे तक यानी 4 घंटे में जिले की सात विधानसभा सीटों पर 17 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यानी पहले के शुरूआती घंटों की अपेक्षा 9 से 11 के बीच मतदान में किसी प्रकार की कोई तेजी नहीं आई है। वहीं मौसम साफ होने के बाद लोगों ने बूथों पर पहुंचना शुरू कर दिया है। बता दें कि सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो काफी घना कोहरा छाया हुआ था। उसके बाद भी लोग धीरे-धीरे लोग बूथों की ओर जाने लगे थे।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : कोहरे के बीच शुरू मतदान में ईवीएम खराब होने पर हंगामा,दो घंटे में हस्तिनापुर में पड़े 10 प्रतिशत वोट आज उप्र के लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है। प्रदेश में नई सरकार गठन के लिए मेरठ के मतदाता अपने मताअधिकार का उपयोग कर रहे हैं। मेरठ जिले में मतदाताओं की संख्या 26.12 लाख से अधिक है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग—अलग वोट कर जिले के मतदाता सात नए विधायकों का चयन करेंगे। मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में 20 प्रतिशत, सिवाल खास 20 प्रतिशत, सरधना हस्तिनापुर विधानसभाओं में 17 प्रतिशत, मेरठ शहर में 20 प्रतिशत,मेरठ कैंट में 18 प्रतिशत और मेरठ दक्षिण में 15 प्रतिशत ही वोट पड़े हैं।