scriptकोरोना संक्रमण से मरने वाले सब्जी विक्रेता के संपर्क में आने वाले 16 लोगों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव | 16 people report corona positive due to contact with vegetable seller | Patrika News
मेरठ

कोरोना संक्रमण से मरने वाले सब्जी विक्रेता के संपर्क में आने वाले 16 लोगों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव

Highlights
– बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्‍थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूले
– मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 230 पहुंचा
– अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत

मेरठMay 10, 2020 / 01:20 pm

lokesh verma

mrt.jpg
मेरठ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का रूप लेता जा रहा है। मेरठ (Meerut) की बात करें तो यहां अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 230 पहुंच चुका है। वहीं, 13 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये हैं कि एक सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) की वजह से 16 लोग संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी कोरोना पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य है। जबकि खुद सब्जी विक्रेता की कोरोना से मौत हाे चुकी है। इससे पूरे मेरठ में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Lockdown Side Effects: सैकड़ों अस्थाई कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन देने से इनकार करते हुए काम से निकाला, हंगामा

एक सब्जी विक्रेता की वजह से इतनी बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्‍थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में नवीन सब्जी मंडी के एक बड़े फल व्यापारी की दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। पहले इस फल व्यापारी को मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव नहीं था, लेकिन जब उसकी दिल्ली में जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फल व्यापारी की मौत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूल टेस्टिंग शुरू की।
मेरठ शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जिले में 21 नए केस सामने आए हैं। इनके साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 230 पहुंच गया है। इनमे एक डॉक्टर भी शामिल है। जबकि दो और मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 13 पहुंच चुकी है।

Hindi News / Meerut / कोरोना संक्रमण से मरने वाले सब्जी विक्रेता के संपर्क में आने वाले 16 लोगों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो