scriptलखनऊ से एक क्लिक पर लाइव होगा बोर्ड परीक्षा केंद्र, मेरठ परिक्षेत्र में 11 लाख अभ्यार्थी | 11 lakh candidates will be included in 17 districts of Meerut Board Regional Office In UP Board Exam 2023 | Patrika News
मेरठ

लखनऊ से एक क्लिक पर लाइव होगा बोर्ड परीक्षा केंद्र, मेरठ परिक्षेत्र में 11 लाख अभ्यार्थी

मेरठ परिक्षेत्र के 17 जिलों में 11 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। जिले और परीक्षा केंद्रों में कंट्रोल रुम स्थापित किए जा चुके हैं।

मेरठFeb 14, 2023 / 06:38 pm

Kamta Tripathi

लखनऊ से एक क्लिक पर लाइव होगा बोर्ड परीक्षा केंद्र, मेरठ परिक्षेत्र में 11 लाख अभ्यार्थी

लखनऊ में बना सभी जिलों का केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च तक प्रदेश भर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। मेरठ रीजन के सभी जिलों के कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

लखनऊ से होगा सभी परीक्षा केंद्रों का कंट्रोल
लखनऊ से एक क्लिक पर सभी जिलों के कंट्रोल रूम और किसी भी केंद्र को देखा जा सकेगा। परीक्षा में अब मात्र दो दिन बाकी हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में कुल 11 लाख 29 हजार 838 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

पेशकार की पत्नी सट्टा और जुआ की आदी- तांत्रिक से पूछती थी नंबर, उलझी है पूरी कहानी


माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि एक भी छात्र परीक्षा से न छूटे। जिसके लिए जेंडर समस्या, विषय समस्या और व्यवहारिक समस्या को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षकों को अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें

हनीप्रीत ने वेलेंटाइन डे पर राम रहीम का हाथ पकड़कर काटा केक, बोली- जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते

हाईस्कूल के 5 लाख 98 हजार 167 छात्र, जबकि इंटरमीडिएट के 5 लाख 31 हजार 671 छात्र परीक्षा देंगे। कमलेश कुमार ने बताया परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरा कर लिया है।

सभी 17 जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित होगी। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं, सुरक्षा के लिए 24 घंटे चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में 20 नंबर प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट से देने होंगे। जबकि उत्तर पुस्तिका पर बार कोड होगा।
यह भी पढ़ें

स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड को दिया टेडी बियर, मैडम की हुई एंट्री, शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा



हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों की जिलेवार स्थिति
मेरठ में 85,765 हजार छात्र, आगरा में 1,26,788 लाख छात्र, फिरोजाबाद में 85,560 हजार छात्र, मैनपुरी में 68,076 हजार छात्र, इटावा में 63,022 हजार छात्र, मथुरा में 80,404 हजार छात्र, अलीगढ़ में 11,6748 हजार छात्र, हाथरस में 51,098 हजार छात्र, कासगंज में 42,574 हजार छात्र , बुलंदशहर में 91,618 हजार छात्र, गाजियाबाद में 53,124 हजार छात्र, गौतमबुद्धनगर में 41,970 हजार छात्र, बागपत में 31,792 हजार छात्र, हापुड़ में 29,903 हजार छात्र, मुजफ्फरनगर में 61,299 हजार छात्र, सहारनपुर में 74,143 हजार छात्र और शामली में 25,950 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

Hindi News / Meerut / लखनऊ से एक क्लिक पर लाइव होगा बोर्ड परीक्षा केंद्र, मेरठ परिक्षेत्र में 11 लाख अभ्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो