script100 करोड़ का कर्जदार होटल मालिक करीब एक महीने से गायब! | 100 million loaned hotel owner missing with family | Patrika News
मेरठ

100 करोड़ का कर्जदार होटल मालिक करीब एक महीने से गायब!

मेरठ के होटल ‘हारमनी इन’ पर लटका ताला, कोठी पर सिर्फ नौकर ही मौजूद

मेरठMar 29, 2018 / 08:47 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। छह मार्च से परिवार समेत गायब चल रहे होटल मालिक होटल हारमनी इन के मालिक हिमांशु पुरी पर करीब 100 करोड़ रुपये का कर्ज है। होटल में लगातार घाटा आैर लेनदारों के तकादे से परेशान होटल मालिक छह मार्च को परिवार समेत गायब हो गया था। लेनदार गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन आैर शास्त्रीनगर में कोठी पर लगातार चक्कर लगा रहे हैं। होटल बंद हो गया है आैर कोठी पर सिर्फ नौकर ही है। नौकर बार-बार यही कह रहा है कि मालिक दिल्ली की बात कह कर गए थे। उसके बाद से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है।
बीच में यह भी चर्चा थी कि होटल हिमांशु पुरी दक्षिण भारत में धार्मिक यात्रा पर हैं, लेकिन इसमें भी काफी दिन हो गए हैं। अब लेनदारों में बेचैनी बढ़ गर्इ है। होटल का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। होटल की मैस का गैस कनेक्शन भी कट चुका है आैर होटल में ताला लगा दिया गया है। एेसे में रिलांयस फाइनेंस की टीम भी होटल के बाहर करीब 25 करोड़ रुपये के बकाए का नोटिस चस्पा कर चुकी है। इसके बावजूद होटल मालिक व उनके परिवार की वापसी का कोर्इ सुराग किसी का नहीं लग पा रहा। पुलिस का कहना है कि होटल मालिक हिमांशु पुरी के खिलाफ जब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की जाती, तब तक जांच शुरू नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ेंः मेरठ का ‘नीरव मोदी’ भी आया सामने, 100 करोड़ कर्ज सिर पर…आैर गायब!

फिर नोटिस चस्पा किया

होटल व्यवसायी के गायब होने के बाद रिलायंस कैपिटल की टीम ने होटल ‘हारमनी इन’ के बाहर नोटिस चस्पा किया था। इस नोटिस का समय खत्म होने के बाद कंपनी की टीम ने यहां 24 करोड़ 80 लाख रुपये का नाेटिस दूसरी बार चस्पा किया। चर्चा यह भी है कि हिमांशु पुरी अपना पैसा लेकर गायब हो है। कंपनी के टीम के लोगों का कहना है कि एक माह के बाद वह तीसरा नोटिस होटल पर चस्पा करेंगे। यदि फिर भी उनके पैसे नहीं लौटाए जाते हैं तो वे कोर्ट जाएंगे। कुछ दिन पहले कंपनी ने होटल मालिक की सम्पत्ति का आंकलन लगभग 36 करोड़ रुपये किया था।

Hindi News / Meerut / 100 करोड़ का कर्जदार होटल मालिक करीब एक महीने से गायब!

ट्रेंडिंग वीडियो