दरअसल, अरविंद सोनकर के पिता गोरख सोनकर नगर के भीटी क्षेत्र में फल की दुकान लगाते थे। अरविंद अपने माता पिता की सबसे छोटी संतान हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मऊ जिले के भीटी स्थित रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज से हुई। इसके बाद अरविंद स्नातक करने के दौरान ही अपनी तैयारी में जुट गए। अरविंद की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। आपको बता दें कि अरविंद सोनकर यूपी पीसीएस में 86 वां स्थान पाकर DSP बनें हैं।
पीसीएस की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिलों के केंद्रों पर आयोजित की गई थी । मेंस के लिए कुल 5311 कैंडिडेट परीक्षा में बैठे थे। कुल में से, 1070 कैंडिडेट्स ने मुख्य परीक्षा को पास किया और वे साक्षात्कार में शामिल हुए। पास कैंडिडेट्स के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित किया गया था। इनमें से 364 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।