मऊ नगर पालिका पर शाम 6 बजे तक पड़े 61 प्रतिशत मतदान मऊ नगर पालिका सीट पर सुबह से ही मतदान का उत्साह देखने को मिला। वोटर्स घरों से निकले और पोलिंग स्टेशंस तक गए और मत दिया। दोपहर में चिलचिलाती धूप में युवाओं ने जोश दिखाया तो शाम में बुजुर्ग और महिलाओं ने मतदान किया। मऊ में शाम पांच बजे तक मतदाता फर्स्ट क्लास पास हो चुके थे। यहां शाम पांच बजे 61.9 प्रतिशत हुआ था।
पकड़ीं गईं फर्जी ‘बुर्का’ वोटर मऊ जनपद में संवेदनशील और अति संवेदन शील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा और जांच व्यवस्था की गई थी। ऐसे में वलीदपुर नगर पंचायत में वार्ड नंबर 4 के संवेदनशील पोलिंग स्टेशन कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मठिया बूथ संख्या 02, 06, 13,16, 03, 17 में कुल 06 बूथ बनाए गए थे। यहां मुख्य गेट पर संदिग्ध समझ में आने पर पर्यवेक्षक ने स्वयं सभी का आधार कार्ड चेक किया तो एक ही कार्ड नंबर पर चारों महिलाओं का नाम लिखा दिखाई दिया। इसपर उन्होंने तुरंत चारों को हिरासत में लेने का आदेश दिया। चारों महिलाएं बुर्का पहनकर आईं थीं।
कार्रवाई से मचा हड़कंप पर्यवेक्षक ने चारों महिलाओं को पुलिस कस्टडी में देते हुए थाने भेज दिया और सख्ती से अभी बुर्का नशीनों का आधार और यूआईडी चेक करने का निर्देश दिया। इस घटना के बाद वलीदपुर सहित पूरे मऊ जनपद में हड़कंप मचा रहा। वलीदपुर में पुलिस ने इसके बाद सख्ती दिखाते हुए सभी पोलिंग स्टेशंस पर आधार कार्ड चेकिंग में सख्ती कर दी, जिससे फर्जी वोटरों का अरमान धरा का धरा रह गया।
मऊ जनपद में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत नगर पालिका परिषद-मऊ 61.9 प्रतिशत
नगर पंचायत-अदरी 67.5 प्रतिशत
नगर पंचायत-अमिला 58.5 प्रतिशत
नगर पंचायत-कुर्थीजाफरपुर 56.6 प्रतिशत
नगर पंचायत-कोपागंज 58.5 प्रतिशत
नगर पंचायत-घोसी 59.1 प्रतिशत
नगर पंचायत-चिरैयाकोट 63.5 प्रतिशत
नगर पंचायत-दोहरी घाट 64.9 प्रतिशत
नगर पंचायत-मधुबन 61.8 प्रतिशत
नगर पंचायत-मुहम्मदाबाद गोहना 59.5 प्रतिशत
नगर पंचायत-वलीदपुर 60.63 प्रतिशत