जिलाधिकारी ने ध्वस्तीकरण का दिया आदेश
इसके विरोध में बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मगर, हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया था। उनकी फाइल को दोबारा जिलाधिकारी कोर्ट मऊ में भेज दिया गया। वहां जिलाधिकारी ने ध्वस्तीकरण का आदेश दिया। इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने उक्त मकान का ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया।
मऊ नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया, “मुख्तार अंसारी, उनके बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी ने इस भूमि पर बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण करवाया था। जमीन किसी अन्य व्यक्ति की है, इसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया और जवाब आने पर निर्णय आया कि इस मकान का ध्वस्तिकरण हो।”