scriptMau Crime: एसओजी बन कर करते थे वसूली, ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना | Mau: They used to extort money by posing as SOG, villagers caught them and thrashed them | Patrika News
मऊ

Mau Crime: एसओजी बन कर करते थे वसूली, ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना

कोपागंज थानांतर्गत मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद के पास अदरी मोड़ पर फर्जी वसूली कर रहे दो लोगों को पकड़ कर ग्रामीणों ने धुन दिया। वहीं चार लोग मौका पा कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की बोलेरो और पीड़ितों की मवेशी लदी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया,वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मऊOct 16, 2024 / 12:17 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के कोपागंज थानांतर्गत मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद के पास अदरी मोड़ पर फर्जी वसूली कर रहे दो लोगों को पकड़ कर ग्रामीणों ने धुन दिया। वहीं चार लोग मौका पा कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की बोलेरो और पीड़ितों की मवेशी लदी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया,वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि बलिया जनपद निवासी फेफना गांव के तीखी गांव निवासी गुलाब चंद पहलवान जौनपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर जा रहे थे। तभी अदरी मोड़ के पास बोलरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके पिकअप रोकवा दी। खुद को एसओजी बताते हुए बोलेरो सवारों ने उन दोनों को थाने ले जाने की बात कहते हुए बोलेरो में बैठा लिया और इंदारा की तरफ जाने लगे। विपरीत दिशा में जाते देख कर गुलाब बचन सिंह को शक हुआ। जैसे ही वो मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद के पास पहुंचे वो बोलेरो का गेट खोल कर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। स्थिति को भांप कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बोलेरो रोकवा कर दो लोगों को पकड़ कर धुन दिया,वहीं मौके की नजाकत देख कर 4 लोग वहां से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने इन्हें मार पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उन सभी को गिरफ्तार कर के पुलिस थाने ले आई।
इस संबंध में पीड़ित गुलाबचंद ने गिरफ्तार लोगों पर 60 हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है। गिरफ्तार लोगों में हलधरपुर थाने के इटौरा निवासी संजय यादव और सरायलखंसी थानाक्षेत्र के बभनीकोल निवासी उदय हैं।

Hindi News / Mau / Mau Crime: एसओजी बन कर करते थे वसूली, ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना

ट्रेंडिंग वीडियो