आपको बता दें कि बलिया जनपद निवासी फेफना गांव के तीखी गांव निवासी गुलाब चंद पहलवान जौनपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर जा रहे थे। तभी अदरी मोड़ के पास बोलरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके पिकअप रोकवा दी। खुद को एसओजी बताते हुए बोलेरो सवारों ने उन दोनों को थाने ले जाने की बात कहते हुए बोलेरो में बैठा लिया और इंदारा की तरफ जाने लगे। विपरीत दिशा में जाते देख कर गुलाब बचन सिंह को शक हुआ। जैसे ही वो मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद के पास पहुंचे वो बोलेरो का गेट खोल कर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। स्थिति को भांप कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बोलेरो रोकवा कर दो लोगों को पकड़ कर धुन दिया,वहीं मौके की नजाकत देख कर 4 लोग वहां से फरार हो गए।
इस संबंध में पीड़ित गुलाबचंद ने गिरफ्तार लोगों पर 60 हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है। गिरफ्तार लोगों में हलधरपुर थाने के इटौरा निवासी संजय यादव और सरायलखंसी थानाक्षेत्र के बभनीकोल निवासी उदय हैं।