scriptMau Crime: घोसी कांड में घायल कोतवाल की तहरीर पर 37 नामजद और 300 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज | Mau: On the complaint of the injured police officer in Ghosi case, a case has been filed against 37 named and 300 unknown people | Patrika News
मऊ

Mau Crime: घोसी कांड में घायल कोतवाल की तहरीर पर 37 नामजद और 300 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

जिले के घोसी में दो बाईकों की टक्कर के बाद शुरू हुए बवाल में कोतवाल राजकुमार सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख की तहरीर पर 37 लोगों पर नामजद और 300 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मऊNov 18, 2024 / 08:07 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के घोसी में दो बाईकों की टक्कर के बाद शुरू हुए बवाल में कोतवाल राजकुमार सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख की तहरीर पर 37 लोगों पर नामजद और 300 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएसपी महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में 6 थानों के 200 पुलिस कर्मियों सहित दो प्लाटून पीएससी की भी तैनाती कर दी गई है।


इसके साथ ही एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डीया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण भी शुक्रवार की देर रात मौके पर पहुंच गए थे।
आपको बता दें कि घोसी में दो बाईकों की टकराव के बाद दो पक्षों में चाहुबाजी हो गई थी। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी और पुलिस टीम पर जबरदस्त पथराव का दिया था।
इस संबंध में एसपी मऊ इलामारन जी ने बताया कि भीड़ आरोपियों को मारना चाहती थी। जब पुलिस ने उनका बचाव किया तो भीड़ बेकाबू हो कर पुलिस पर पथराव करने लगी। इस हमले में सीओ घोसी गणेश दत्त मिश्रा, कोतवाल घोसी राजकुमार सिंह और एक सिपाही राहुल को भी चोट आई।
फिलहाल घोसी की स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है और घायल सुक्खू राजभर की स्थिति सामान्य है।

Hindi News / Mau / Mau Crime: घोसी कांड में घायल कोतवाल की तहरीर पर 37 नामजद और 300 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो